Friday, March 29, 2024
Advertisement

मिस्र की सबसे मोटी महिला, वजन जान रह जाएंगे दंग

काहिरा: आप सभी को जानकर हैरानी होगी की मिस्र की एक महिला का वजन आधा टन है। 500 किलो वजन वाली यह महिला सबसे मोटी महिला मानी गई है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक,

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: October 24, 2016 12:12 IST
egypt fat lady weight will be surprise you- India TV Hindi
egypt fat lady weight will be surprise you

काहिरा: आप सभी को जानकर हैरानी होगी की मिस्र की एक महिला का वजन आधा टन है। 500 किलो वजन वाली यह महिला सबसे मोटी महिला मानी गई है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इमान अहम अब्दुलाती (36) ने अलेक्जेंद्रिया में 25 सालों से अपना घर नहीं छोड़ा है। वह अपने बिस्तर से उठने में भी सक्षम नहीं है। यहां तक कि अपने बड़े आकार की वजह से वह सरक भी नहीं पाती।

वह अपनी मां और बहन चायमा अब्दुलाती पर निर्भर है, जो उनकी हर रोज के खाने, कपड़े बदलने और साफ -सफाई का कार्य करती हैं। अल अलबेरिया के अनुसार, जन्म के समय इमान का वजन पांच किलो था, उनमें हाथीपांव की पहचान की गई थी- हाथीपांव एक तरह का परजीवी संक्रमण है जिससे अंगों में सूजन हो जाता है।

चिकित्सकों ने कहा कि ग्रंथियों के नष्ट होने की वजह से, उनके में शरीर ज्यादा पानी जमा हो जाता है। एक बच्चे के तौर पर इमान ने अपने चारों तरफ की चीजों को पकड़ना सीखा। लेकिन 11 साल की उम्र में वह अपने पैरों पर ज्यादा वजन की वजह से खड़ा नहीं हो पाई, इस तरह उन्होंने घर में रेंगना शुरू किया।

एक मस्तिष्क पक्षाधात की वजह से उन्होंने अपना प्राइमरी स्कूल छोड़ दिया। इस तरह से तब से इमान अपने कमरे में पूरी तरह से पड़ी रहती है और कोई कार्य करने में असमर्थ हैं। मौत से डरकर, उनके परिवार ने एक ऑनलाइन याचिका मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से चिकित्सा सहयोग के लिए लगाई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement