Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

अर्थ ऑवर के लिए शहरों और महत्वपूर्ण भवनों में बत्तियां बुझायी गयीं

अर्थ ऑवर के अवसर पर सिडनी के ओपरा हाउस और हार्बर ब्रिज पर आज बत्तियां बुझा दी गयीं। गौरतलब है कि जलवायु परिवर्तन की ओर ध्यान आकृष्ट करने के लिए विश्वभर के ऐतिहासिक स्थानों पर आज के दिन निश्चित अवधि के लिए बत्तियां बुझाई जाती हैं।

Bhasha Bhasha
Published on: March 25, 2017 23:08 IST
Earth Hour- India TV Hindi
Image Source : PTI Earth Hour

सिडनी: अर्थ ऑवर के अवसर पर सिडनी के ओपरा हाउस और हार्बर ब्रिज पर आज बत्तियां बुझा दी गयीं। गौरतलब है कि जलवायु परिवर्तन की ओर ध्यान आकृष्ट करने के लिए विश्वभर के ऐतिहासिक स्थानों पर आज के दिन निश्चित अवधि के लिए बत्तियां बुझाई जाती हैं। 

करीब 170 देशों के करोड़ों लोगों से कोयला, तेल और गैस को जलाने से पैदा होने वाले जलवायु तापन को रेखांकित करने वाले इस वार्षिक प्रयास में हिस्सा लेने की उम्मीद की जाती है। सिडनी में शुरू हुई यह पहल अब वैश्विक पर्यावरण अभियान का रूप ले चुकी है और इसे लगभग सभी महाद्वीपों में मनाया जाता है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement