Thursday, April 25, 2024
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की स्वास्थ्य मंत्री ने ट्रैवल स्कैम को लेकर इस्तीफा दिया

ऑस्ट्रेलिया की स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी यात्रा के व्यय से संबंधित एक घोटाले को लेकर इस्तीफा दे दिया है।

Bhasha Bhasha
Published on: January 13, 2017 19:43 IST
Sussan Ley | facebook.com/SussanLeyMP- India TV Hindi
Sussan Ley | facebook.com/SussanLeyMP

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया की स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी यात्रा के व्यय से संबंधित एक घोटाले को लेकर इस्तीफा दे दिया है। स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल को 6 महीने पहले अपनी सरकार के फिर से निवार्चित होने के बाद पहली बार अपने मंत्रिमंडल में फेर-बदल करनी पड़ सकती है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सुजन ली इन आरोपों को लेकर पिछले सप्ताह से जांच के दायरे में हैं कि उन्होंने हाल के वर्षों में निजी यात्रा के लिए करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल किया। इसमें सिटी ऑफ गोल्ड कोस्ट की उनकी यात्रा भी शामिल है जहां उन्होंने वर्ष 2015 में एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा था। टर्नबुल ने शुक्रवार को ली के इस्तीफे की घोषणा की थी। 

वह जांच के परिणामों को लेकर टिप्पणी नहीं करेंगे लेकिन उन्होंने कहा कि सरकार भविष्य में संसद के सदस्यों द्वारा किये जाने वाले सभी खर्चों पर निगरानी रखने के लिए एक स्वतंत्र संस्था की स्थापना करेगी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement