Friday, April 19, 2024
Advertisement

'GOAT YOGA' के बाद छाया 'BEER YOGA', क्या आप भी करना पसंद करेंगे?

नई दिल्ली: आमतौर पर लोग बीयर के लिए कहते हैं कि इससे पेट बाहर निकलता है और साथ ही यह सेहत के लिए भी हानिकारक होती है। यूं तो बीयर को लेकर लोगों की अलग-अलग

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: January 19, 2017 13:45 IST
beer yoga- India TV Hindi
beer yoga

नई दिल्ली: आमतौर पर लोग बीयर के लिए कहते हैं कि इससे पेट बाहर निकलता है और साथ ही यह सेहत के लिए भी हानिकारक होती है। यूं तो बीयर को लेकर लोगों की अलग-अलग धारणाएं हैं लेकिन आज हम आपको बीयर से संबंधित एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसे पढ़कर बीयर के लेकर आपके मन में जितनी भी गलत धारणाएं हैं उन सभी का आपको जवाब मिल जाएगा। योगा करते हुए लोग अलग-अलग तरह के आसन करते हैं लेकिन क्या कभी आपने बीयर योगा के बारे में सुना है?

बीयर योगा की शुरूआत जर्मनी से हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे यह पूरे विश्व में प्रसिद्ध हो गया है। बीयर योगा को दुनियाभर में काफी पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि कईं शोधों में बीयर को सेहत के लिए लाभकारी माना गया है। इसी के चलते बीयर पीते हुए योगा करने का यह चलन काफी फेमस हुआ है।  'मैशेबल' की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में बीयर योगा अभी बहुत पॉप्युलर हो रहा है। हालांकि इसके फाउंडर, एमिली और झूला का कहना है, 'बीयर योगा मज़ा है लेकिन मजाक नहीं।'

एक वेबसाइट के अनुसार बीयर योगा उन लोगों के लिए है जो बीयर पसंद करते हैं और योग भी करना चाहते हैं। लेकिन इसे केवल 16 से अधिक उम्र के लोग ही कर सकते हैं। बीयर योगा के फाउंडर एमिली और झूला का कहना है, 'हम सर्टिफाइड योगा टीचर्स है और बीयर पीने के लिए पैशनिट भी। दोनों ही हमारी जिंदगी में बहुत जरूरी है। क्यों न इन दोनों को मिला दिया जाए?'

वेबसाइट पर ट्रेंड हो रहा 'गोट योगा', देखें वीडियो

इन दिनों यूट्यूब पर गोट योगा नाम से एक योगा काफी फेमस हो रहा है। गोट योगा सुनने में जितना अजीब लग रहा है, करने में उतना ही मजेदार है। इनदिनों बकरी को पीठ पर लादकर योग करती एक योग टीचर का एक वीडियो वायरल हो गया है। इसमें वो बकरी के बच्चे को पीठ पर लादी है और तमाम आसन जमा रही है।

यू-ट्यूब पर ये वीडियो लेनी मोर्स नाम की प्रोफेशनल योगा इंस्ट्रक्टर ने अपलोड की है। जिसकी दूसरी योगा इंस्ट्रक्टर अपनी पीठ पर बकरी के बच्चे को खड़ा कर शरीर का बैलेंस बना रही है। उसने अपने इस खास योग को ‘गोट योगा’ नाम दिया है। मोर्स अपने फार्म पर भी योगा क्‍लासेस चलाती हैं, जहां मेहमानों के योग करने के दौरान बकरियां घूमती रहती हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement