Friday, March 29, 2024
Advertisement

तुर्की : बम विस्फोट में 13 पुलिसकर्मियों की मौत

अंकारा:  तुर्की के इगदीर प्रांत में मंगलवार को पुलिस की एक बस पर हुए बम हमले में कम से कम 13 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। समचार पत्र 'हुर्रियत' के अनुसार, पुलिसकर्मियों का एक दल

IANS IANS
Updated on: September 09, 2015 11:11 IST
तुर्की : बम विस्फोट में...- India TV Hindi
तुर्की : बम विस्फोट में 13 पुलिसकर्मियों की मौत

अंकारा:  तुर्की के इगदीर प्रांत में मंगलवार को पुलिस की एक बस पर हुए बम हमले में कम से कम 13 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। समचार पत्र 'हुर्रियत' के अनुसार, पुलिसकर्मियों का एक दल बस से तुर्की को अजरबेजान के नाखिचेवन इलाके से जोड़ने वाले दिलुकू सीमा प्रवेश द्वार की ओर जा रहा था, तभी हसनकोय गांव के नजदीक पर बस पर बम से हमला किया गया। सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी संगठन कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के आतंकवादियों ने संशोधित विस्फोट उपकरण (आईईडी) लगा रखा था।

इससे पहले भी 27 अगस्त को दिलुकू सीमा प्रवेश द्वार की ओर जा रही पुलिस की एक बस को पीकेके के आतंकवादियों ने आग लगा थी, जिसके बाद पुलिस बल और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। पीकेके द्वारा किया गया ताजा हमला हक्कारी में छिपकर किए गए हमले में 16 तुर्की सैनिकों की मौत के दो दिन बाद किया गया है।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement