Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

ट्विटर ने शुरू की 360 डिग्री लाइव वीडियो सुविधा, आपने देखी?

अग्रणी सोशल नेटवर्किंग कंपनी ट्विटर ने अपने ग्राहकों के लिए लाइव 360 डिग्री वीडियो की सुविधा शुरू की है।

IANS IANS
Published on: December 30, 2016 18:50 IST
Twitter | AP- India TV Hindi
Twitter | AP

न्यूयॉर्क: अग्रणी सोशल नेटवर्किंग कंपनी ट्विटर ने अपने ग्राहकों के लिए लाइव 360 डिग्री वीडियो की सुविधा शुरू की है। ट्विटर के निदेशक (एआर/वीआर) एलेसांद्रो सबाटेली ने बुधवार को कहा, ‘हमारे उपयोगकर्ता अपनी पसंद के प्रसारणकर्ता से इंटरैक्टिव 360 डिग्री वीडियो की सुविधा पा सकते हैं।’

टेक से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने कहा, ‘अब ट्विटर उपयोगकर्ता जानी-मानी हस्तियों की इंटरैक्टिव वीडियो से रू-ब-रू हो सकती हैं और विशेष आयोजनों के 360 डिग्री वीडियो देख सकती हैं।’ सबाटेली ने बताया कि ट्विटर और पेरिस्कोप के उपयोगकर्ता पहले से ही 360 डिग्री वीडियो देख सकते हैं। पेरिस्कोप के जरिए अभी सिर्फ चुनिंदा उपयोगकर्ताओं को ही 360 डिग्री वीडियो के जरिए लाइव होने की सुविधा दी जा रही है, जिसे आने वाले सप्ताहों में अन्य उपयोगकर्ताओं तक बढ़ाया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

अभी जब आप सोशल साइट पर 'लाइव 360' के बैज वाला वीडियो देखते हैं तो आप अपने डिवाइस को घुमाकर किसी दृश्य को साक्षात देखने जैसा अनुभव हासिल कर पाते हैं। आप इस तरह के वीडियो में ऊपर, नीचे, आजू-बाजू और यहां तक कि पीछे के दृश्य भी देख सकते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement