Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला ने 100 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला

इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने सप्ताह भर पहले कार्यों की समीक्षा के बाद करीब 100 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल दिया...

IANS Reported by: IANS
Published on: October 15, 2017 17:56 IST
Elon Musk | AP Photo- India TV Hindi
Elon Musk | AP Photo

सैन फ्रांसिस्को: इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने सप्ताह भर पहले कार्यों की समीक्षा के बाद करीब 100 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल दिया, जिनमें इंजीनियर, प्रबंधक और फैक्टरी के कर्मचारी शामिल हैं। मर्करी न्यूज के मुताबिक, टेस्ला ने कहा कि यह नियमित आयोजित सालाना प्रदर्शन की समीक्षा है, जिसके परिणामस्वरूप प्रमोशन व बोनस के साथ-साथ निकाला जाना स्वाभाविक है। अमेरिकी फर्म के हवाले से कहा गया है, ‘किसी भी कंपनी में, विशेष रूप से जहां 33,000 से अधिक कर्मचारी हों, प्रदर्शन की समीक्षाएं कभी-कभी कर्मचारी के निकाले जाने के परिणामस्वरूप भी होती हैं। टेस्ला लगातार आगे बढ़ रही है और दुनिया भर में नए कर्मचारियों को रख रही है।’

हालांकि टेस्ला ने कर्मचारियों के निकाले जाने की पुष्टि कर दी है, लेकिन संख्या का खुलासा अभी नहीं किया गया है। कर्मचारियों के निकाले जाने की खबर उस वक्त आई है। जब निर्माता अपने पहले जनता के सबसे पसंदीदा वाहन, दि मॉडल 3 सिडैन के उत्पादन को बढ़ाने का प्रयास कर रही है। रिपोर्ट में बताया गया कि कर्मचारियों को निकाला जाना यह दिखाता है कि मॉडल 3 के निर्माण में कर्मियों की समस्याओं ने शुरुआती मुसीबतों में योगदान दिया है। लगभग 35,000 डॉलर की कीमत के साथ नई कार जनरल मोटर्स और निसान जैसे ऑटोमेकर द्वारा उत्पादित इलेक्ट्रिक वाहन के अलावा कई गैसोलीन चालित सेडानों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए डिजाइन की गई है।

टेस्ला ने 30 सितंबर को समाप्त हुए 3 महीनों में करीब 25,000 वाहन बनाए थे, लेकिन उनमें से केवल 260 मॉडल 3एस थे यानी अनुमानित 1500 से काफी कम। इस बीच, टेस्ला के प्रतिनिधि ने कहा कि इस कार्रवाई से मॉडल 3 के उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ेगा और जल्द ही खाली हुए पदों को नई नियुक्तियों से भर लिया जाएगा। कंपनी के हवाले से कहा गया है कि कर्मचारियों की समग्र आहरण दर पिछले साल की तुलना में समान होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement