Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Report : इंटरनेट की दुनिया में इस मामले में दिल्‍ली अन्‍य राज्‍यों से आगे

इंटरनेट से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराने की तैयारी में इंटरनेट रेडी दिल्ली शीर्ष राज्य के तौर पर उभरा है। उसके बाद इस सूची में कर्नाटक और महाराष्ट्र का स्थान आता है।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 20, 2017 21:48 IST
Internet- India TV Hindi
Internet

दिल्ली: इंटरनेट से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराने की तैयारी में इंटरनेट रेडी दिल्ली शीर्ष राज्य के तौर पर उभरा है। उसके बाद इस सूची में कर्नाटक और महाराष्ट्र का स्थान आता है।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

 
इस संबंध में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी सचिव अरूणा सुंदरराजन ने यहां एक आधिकारिक रपट जारी करते हुए कहा, 'हर तरह की इंटरनेट से जुड़ी तैयारियों में दिल्ली सभी राज्यों में अव्वल आया है तथा उसके बाद क्रमश: कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल एवं तमिलनाडु का स्थान है।'

अगले पांच साल में कनेक्टिविटी में टॉप 5 में आने का है लक्ष्‍य 

उन्होंने कहा कि इसके पीछे अहम वजह दिल्ली में ई-बुनियादी ढांचा और ई-सहभागिता इत्यादि का बेहतर होना है। अरूणा ने कहा, 'हम आशान्वित हैं कि भारत अगले 5-6 सालों में कनेक्टिविटी में 155वें स्थान से दुनिया के शीर्ष पांच देशों में पहुंच जाएगा।चीजें कई गुणा बेहतर हुई हैं और छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना समेत कई राज्य सरकारें कनेक्टिविटी और इंटरनेट की पहुंच बढ़ाने के लिए बढ़-चढ़कर कदम उठा रही हैं।'

ये भी पढ़ें

 

इंटरनेट रेडी सूचकांक चार प्रमुख अवयव ई-बुनियादी ढांचा सूचकांक, ई-सहभागिता सूचकांक, सूचना प्रौद्योगिकी माहौल और सरकारी ई-सेवा सूचकांक पर आधारित होता है।  

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement