Saturday, April 27, 2024
Advertisement

गूगल का नया अपडेट, अब मोबाइल सर्च में देख सकेंगे 6 सेकेंड का वीडियो प्रिव्यू

एक प्रमुख अपडेट में सर्च इंजन दिग्गज Google ने अपने मोबाइल सर्च रिजल्ट्स में 6 सेकेंड का वीडियो प्रीव्यू जोड़ा है।

IANS Reported by: IANS
Published on: August 19, 2017 19:51 IST
Google- India TV Hindi
Google

सैन फ्रांसिस्को: एक प्रमुख अपडेट में सर्च इंजन दिग्गज Google ने अपने मोबाइल सर्च रिजल्ट्स में 6 सेकेंड का वीडियो प्रीव्यू जोड़ा है। इसमें गूगल अपनी मशीन लर्निंग क्षमता का उपयोग कर यह विश्लेषण करेगी कि समूचे वीडियों में से कौन-सा 6 सेकेंड का हिस्सा प्रीव्यू में दिखाया जाए। इस अपडेट के बाद ऐंड्रायड का गूगल ऐप या क्रोम बाउसर हर वीडियो का थोड़ा-सा प्रीव्यू दिखाएगा।

गूगल की इस उत्पाद परियोजना के निदेशक एमिली मोक्सले के हवाले से टेकक्रंच ने बताया, ‘इस सर्च में वेब पर मौजूद किसी भी वीडियो को दिखाया जा सकता है, हालांकि कुछ नवीनतम वीडियो गूगल के इस प्रीव्यू में शामिल नहीं हो सकते हैं, क्योंकि गूगल के सर्वर को प्रीव्यू का निर्माण करने में थोड़ा वक्त लगेगा।’

ये वीडियो बाई डिफाल्ट केवल वाईफाई से कनेक्शन के दौरान ही दिखेगा और यूजर इस सेटिंग के गूगल ऐप या गूगल क्रोम में जाकर किसी भी वक्त बदल सकते हैं। अगर वे वीडियो से अपने मोबाइल डेटा की खपत नहीं करना चाहते हैं तो सेटिंग में इसका भी विकल्प मिलेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement