Friday, April 26, 2024
Advertisement

अब ‘Local’ ऐप पर काम कर रहा है Facebook, जानें क्या है इसका काम!

Facebook अक्सर नई चीजें करता रहता है और इस बार भी यह कुछ ऐसा ही कर रहा है...

IANS Reported by: IANS
Published on: November 11, 2017 19:50 IST
Facebook | Pixabay- India TV Hindi
Facebook | Pixabay

सैन फ्रांसिस्को: Facebook अक्सर नई चीजें करता रहता है और इस बार भी यह कुछ ऐसा ही कर रहा है। ताजा खबर के मुताबिक, अब फेसबुक ऐंड्रॉयड और iOS डिवाइसों के लिए कथित तौर पर अपने स्टैंडअलोन ऐप 'ईवेंट्स' को 'लोकल' नाम से रिलॉन्च करने जा रहा है। इसके जरिए फेसबुक उपयोगकर्ताओं को स्थानीय व्यापार से जुड़ी जानकारियां और समीक्षाएं जानने में मदद मिलेगी। यह ऐप उन्हें व्यापार, रेस्तरां, बार और दूसरे इवेंट्स को एक साथ लाकर उनसे अवगत कराएगा। 

टेकक्रंच की खबर के मुताबिक, ‘फेसबुक ने अमेरिका में 'लोकल' को आईओएस और एंड्रॉयड पर लॉन्च किया है। फेसबुक का यह ऐप 7 करोड़ बिजनस पेज के साथ-साथ समीक्षाओं और मित्रों के चेकइन जैसे इवेंट्स और स्थायी स्थानों को एक साथ जोड़ता है।’ उत्पाद के प्रबंधक आदित्य कूलवाल के हवाले से टेकक्रंच ने कहा, ‘यह नया ऐप आपको क्या करना है, कहां जाना है, कहां खाना है और अपको क्या जरूरत है, इसको आसान बनाने में आपकी मदद करेगा। यह सभी जो आपके विश्वासपात्र हैं और जिनको आप जानते हैं, उनकी समीक्षाओं के आधार पर होगा।’

'लोकल' ऐप कैलेंडर और इवेंट लिस्टिंग को एक साथ लाएगा और इसके साथ आने से फोरस्क्वायर और येल्प जैसा सोशल मीडिया मंच बन जाएगा। इन दोनों ऐप पर निष्कर्ष स्थानीय उपयोगकर्ताओं द्वारा दिए जाते हैं। फेसबुक जल्द ही 2 फीचर की टेस्टिंग की शुरुआत करने जा रहा है। 'रेड इनवेलप' उपयोगकर्ताओं को मंच से दूसरे लोगों को पैसे भेजने में सक्षम बनाता है और एक 'ब्रेकिंग न्यूज' टैग को प्रकाशक अपने आसपास की नवीनतम घटनाओं से लोगों को अवगत कराने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement