Thursday, April 25, 2024
Advertisement

भारत में लॉन्च हुए Asus के 2 दमदार स्मार्टफोन्स, कीमत 9,999 रुपये से शुरू

Asus ने गुरुवार को भारत में 2 ऐसे स्मार्टफोन्स लॉन्च किए, जो सेल्फी के शौकीनों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं हैं...

Vineet Kumar Singh Written by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: September 14, 2017 17:44 IST
Asus ZenFone 4 Selfie Pro- India TV Hindi
Asus ZenFone 4 Selfie Pro

नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली ताइवानी कंपनी Asus ने गुरुवार को भारत में 2 नए फोन लॉन्च किए। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को Asus ZenFone 4 Selfie और Asus ZenFone 4 Selfie Pro नाम दिया है। जैसा कि नाम से ही जाहिर है, ये दोनों ही स्मार्टफोन्स खूबसूरत सेल्फी लेने की क्षमता से लैस हैं। इसके अलावा खासतौर पर भारतीय बाजार के लिए Asus ZenFone 4 Selfie का एक और वेरियंट लॉन्च किया गया है, जो एक फ्रंट कैमरे के साथ आता है, जबकि रेग्युलर वेरियंट्स 2 फ्रंट कैमरे के साथ आते हैं।

Asus ZenFone 4 Selfie (ZB553KL) के एक फ्रंट कैमरे वाले वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये जबकि 2 फ्रंट कैमरे वाले वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। हालांकि आप इस फोन को Flipkart बिग बिलियन डेज सेल के तहत 13,999 रुपये में खरीद सकेंगे। Asus ZenFone 4 Selfie Pro (ZB552KL) 23,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इन तीनों ही स्मार्टफोन्स को 21 सितंबर से Flipkart के जरिए बेचा जाएगा। कंपनी इन स्मार्टफोन्स के साथ Reliance Jio यूजर्स को अतिरिक्त 100GB डेटा भी देगी। 

Asus ZenFone 4 Selfie

Asus ZenFone 4 Selfie

Asus ZenFone 4 Selfie

Asus ZenFone 4 Selfie Pro के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि Asus ZenFone 4 Selfie में 20MP और 8MP के 2 फ्रंट कैमरे हैं। तीनों ही वेरियंट्स में 16MP के रियर कैमरे दिए गए हैं। ये ड्यूल सिम स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर रन करते हैं। इन स्मार्टफोन्स में 5.5-इंच का डिस्प्ले दिया गया है हालांकि Asus ZenFone 4 Selfie Pro में 1080x1920 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन वाला सुपर एमोलेड  फुल HD डिस्प्ले है जबकि जबकि Asus ZenFone 4 Selfie में 720x1280 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन का HD LCD डिस्प्ले है। 

Asus ZenFone 4 Selfie Pro

Asus ZenFone 4 Selfie Pro

Asus ZenFone 4 Selfie Pro​

Asus ZenFone 4 Selfie Pro में एक 4GB RAM के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है जो 2.0 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है जबकि Asus ZenFone 4 Selfie में स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर व 4GB RAM है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 64GB की इंटरनल मेमरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स में 3,000 mAh की बैटरी दी गई है। Asus ZenFone 4 Selfie Pro का डायमेंशन 154.02x74.83x7 मिलीमीटर और वजन 145 ग्राम जबकि Asus ZenFone 4 Selfie का डाइमेंशन 155.66x75.9x7.85mm और वजन 144 ग्राम है।

इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में 4G कनेक्टिविटी के अलावा, Wi-Fi 802.11 b/g/n और ब्लूटूथ 4.1 मौजूद हैं। ZenFone 4 Selfie के एक फ्रंट कैमरे वाले वेरियंट में फ्रंट और रियर, दोनों ही तरफ 13MP का कैमरा दिया गया है। दोनों ही कैमरे पॉर्ट्रेट मोड (बोकेह इफेक्ट) को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा फोन के बाकी स्पेसिफिकेशंस रेग्युलर वेरियंट से मिलते हैं। ये स्मार्टफोन्स फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस हैं जिसे होम बटन में ही दिया गया है। कंपनी इन स्मार्टफोन्स पर 2 साल की वॉरंटी दे रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement