Friday, April 19, 2024
Advertisement

Asus ने गुपचुप लॉन्च कर दिया 4,030mAh की बैटरी वाला यह स्मार्टफोन

ताइवानी कंपनी Asus ने बगैर किसी शोर-शराबे के अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है...

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 03, 2017 16:59 IST
Asus Pegasus 4S- India TV Hindi
Asus Pegasus 4S

ताइपे: ताइवानी कंपनी Asus ने बगैर किसी शोर-शराबे के अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Asus Pegasus 4S नाम के इस स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में भी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। इस स्मार्टफोन में ऑल मेटल बॉडी दी गई है और इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसकी सबसे बड़ी खासियत की बात करें तो यह इसकी 4,030mAh की बैटरी है। इस फोन को स्टार ब्लैक और गोल्ड कलर वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है।

Asus Pegasus 4S में 5.7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1440 पिक्सल्स है। इस फोन की स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आती है। आसुस के इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750टी प्रोसेसर मौजूद है। Asus Pegasus 4S को दो वेरियंट्स, 3GB RAM+32GB स्टोरेज और  4GB RAM+64GB स्टोरेज, में लॉन्च किया गय है। रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन के रियर में 16MP और 8MP के दो कैमरे मौजूद हैं। वहीं इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

Asus Pegasus 4S एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर रन करता है। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया, यह फोन 4,030mAh की बैटरी के साथ आता है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ और GPS आदि मौजूद हैं। 160 ग्राम वजनी इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 152.6x72.7x8.8mm है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement