Friday, March 29, 2024
Advertisement

आल इंग्लैंड ओपन: साइना, सिंधू चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में

बर्मिंघम: शीर्ष भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने यहां गत चैम्पियन जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर आल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश किया। आठवें वरीय साइना ने ओकुहारा को बीती रात

Bhasha Bhasha
Published on: March 09, 2017 14:13 IST
Saina, Sindhu- India TV Hindi
Saina, Sindhu

बर्मिंघम: शीर्ष भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने यहां गत चैम्पियन जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर आल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश किया। आठवें वरीय साइना ने ओकुहारा को बीती रात 21-15 21-14 से मात देकर जापानी खिलाड़ी के खिलाफ अपना रिकार्ड 6-1 से सुधारा। साइना के अलावा रियो ओलंपिक की रजत पदकधारी पीवी सिंधू ने भी जीत से शुरूआत की।

सिंधू ने शुरू से ही दबदबा बनाते हुए डेनमार्क की 33वीं रैंकिंग की मेटे पॉल्सन को महिला एकल के पहले दौर के मैच में 21-10 21-11 से पराजित किया। पुरूष एकल में एचएस प्रणय ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए कियाओ बिन को 17-21 22-20 21-19 से शिकस्त दी लेकिन किदाम्बी श्रीकांत का सफर खत्म हो गया। 

श्रीकांत चीन के झाओ जुनपेंग से 19-21 21-19 12-21 से हार गये। 

सिंधू का सामना दूसरे दौर में इंडोनेशिया की दिनार दयाह अयुस्टिन से होगा जबकि साइना की भिड:त आज जर्मनी की फैबिएने देपे्रज से होगी। प्रणय चीन के सातवें वरीय होयूवेई तियान से भिड़ेंगे। 

इससे पहले क्वालीफायर में वर्मा बंधु -सौरभ और समीर- पहले दौर में हार गये जबकि अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने पहला मैच जीतने के बाद दूसरे दौर का मुकाबला गंवा दिया। जिससे वे मुख्य ड्रा में जगह बनाने में विफल रहे। 

हांगकांग ओपन के फाइनल्स में पहुंचने वाले समीर जापान के काजुमासा साकाई से 17-21 12-21 से जबकि राष्ट्रीय चैम्पियन सौरभ इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसिुका से 10-21 21-14 20-22 पराजित हो गये। 

अश्विनी और सिक्की की जोड़ी ने पहले दौर में इंग्लैंड की लॉरेन स्मिथ और सारा वाकर की जोड़ी को 21-17 16-21 24-22 से हराया था लेकिन दूसरे दौर में वे स्विट्जरलैंड की नादिया फानखायूसर और मलेशिया के सानातासाह सानिरू की जोड़ी से 15-21 21-18 18-21 पराजित हो गये। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement