Thursday, April 25, 2024
Advertisement

साइना नेहवाल आईओसी एथलीट आयोग की सदस्य बनी

हैदराबाद: भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एथलीट आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। साइना को आईओसी अध्यक्ष थामस बाक से कल रात इस आशय का पत्र मिला। पत्र में

Bhasha Bhasha
Published on: October 18, 2016 12:07 IST
Saina Nehwal- India TV Hindi
Saina Nehwal

हैदराबाद: भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एथलीट आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। साइना को आईओसी अध्यक्ष थामस बाक से कल रात इस आशय का पत्र मिला। पत्र में लिखा है, रियो ओलंपिक के दौरान आईओसी एथलीट आयोग के चुनाव में आपकी उम्मीदवारी को देखते हुए अध्यक्ष से मशविरे के बाद आपको एथलीट आयोग का सदस्य नियुक्त करने में हमें अपार हर्ष हो रहा है। 

आयोग की अध्यक्ष एंजेला रूजियेरो है और इसमें नौ उपाध्यक्ष तथा 10 अन्य सदस्य है। आयोग की अगली बैठक छह नवंबर को होनी है। घुटने की चोट से जूझ रही साइना नवंबर में वापसी की कोशिशों में जुटी हैं। 

साइना के पिता हरवीर सिंह ने इस नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा, मैं काफी भावुक हो गया हूं। हमारे लिये यह फख्र की बात है कि उसकी उपलब्धियों के आधार पर उसे आईओसी का सदस्य बनाया गया। उन्हें लगा कि वह काम आ सकती है। चोट के कारण वह ओलंपिक पदक नहीं जीत सकी थी। हमें उस पर गर्व है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement