Thursday, March 28, 2024
Advertisement

शंघाई मास्टर्स: फेडरर और नडाल ने किया जीत से आगाज

विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त नडाल ने बुधवार को जारेड डोनाल्डसन और फेडरर ने डिएगो श्चवाट्जमैन को मात देते हुए अंतिम-16 में जगह बना ली।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: October 12, 2017 13:47 IST
Roger Federer, Rafael Nadal- India TV Hindi
Roger Federer, Rafael Nadal

शंघाई: टेनिस जगत के दो दिग्गज खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल और रोजर फेडरर ने शंघाई मास्टर्स की शुरुआत जीत के साथ की है। विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त नडाल ने बुधवार को जारेड डोनाल्डसन और फेडरर ने डिएगो श्चवाट्जमैन को मात देते हुए अंतिम-16 में जगह बना ली।

नडाल ने 54 मिनट तक चले मुकाबले में अमेरिका के डोनाल्डसन को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से मात दी। नडाल ने मैच के बाद कहा, "यह मैच काफी जल्दी खत्म हो गया। डोनाल्डसन ने शुरुआत में अच्छा खेला, अच्छी सर्विस की और बेसलाइन से गेंद को अच्छे से मारा।" शंघाई में अपने पहले खिताब की दौड़ में लगे नडाल अगले दौर में इटली के फाबियो फोगनिनि से भिडेंगे।

फेडरर ने अपने विपक्षी को 7-6 (7-4), 6-4 से मात दी। वह अगले दौर में यूक्रेन के एलेक्जेंडर डोलगोपोलोव से भिडेंगे जिन्होंने स्पेन के फेलेसियानो लोपेज को 7-6(4), 1-6, 6-4 से मात दी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement