Friday, March 29, 2024
Advertisement

PM मोदी ने की घोषणा, अगले 3 ओलंपिक के लिए बनेगा टास्क फोर्स

रियो ओलंपिक में भारतीय दल के खराब प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ओलंपिक के अगले तीन संस्करण की तैयारी के लिए टास्क फोर्स बनाए जाने की घोषणा की।

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Published on: August 26, 2016 21:46 IST
Narendra Modi
- India TV Hindi
Image Source : PTI Narendra Modi

नई दिल्ली: रियो ओलंपिक में भारतीय दल के खराब प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ओलंपिक के अगले तीन संस्करण की तैयारी के लिए टास्क फोर्स बनाए जाने की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह चाहते हैं कि आने वाले ओलंपिक खेलों में भारत प्रभावशाली तरीके से शिरकत करे। यह टास्क फोर्स 2020 के टोक्यो ओलंपिक के अलावा 2024 तथा 2028 ओलंपिक खेलों में भागीदारी का खाका तैयार करेगा। टोक्यो के अलावा बाकी के दो संस्करणों के मेजबानों की घोषणा नहीं हुई है।

प्रधानमंत्री ने यहां मंत्रियों की परिषद की बैठक में यह घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया है, "टास्क फोर्स खेलों की सुविधाओं को लेकर पूर्ण रणनीति तैयार करेगा। इसमें मूलभूत सुविधाएं, प्रशिक्षण, चयन प्रक्रिया और अन्य सम्बंधित मामले शामिल होंगे।" प्रधानमंत्री ने कहा कि इस टास्क फोर्स में देश और विदेश के विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा और इसका गठन अगले कुछ दिनों में कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ओलंपिक खेलों में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। भारत ने अब तक ओलंपिक में 1928 से लेकर आज तक 28 मेडल जीते हैं। इनमें से दो रियो ओलंपिक में जीते गए हैं जबकि रियो में भारत के 119 खिलाड़ी शामिल थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement