Saturday, April 27, 2024
Advertisement

जब हार्डकोर्ट पर खेलती हूं तो घुटना अब भी दर्द करता है: साइना

वापसी कर रही भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने सोमवार को कहा कि उनके घुटने में कभी-कभार दर्द होने लगता है और उन्हें चोट का डर हमेशा लगा रहता है।

Bhasha Bhasha
Published on: March 27, 2017 19:29 IST
Saina Nehwal | AP Photo- India TV Hindi
Saina Nehwal | AP Photo

नई दिल्ली: वापसी कर रही भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने सोमवार को कहा कि उनके घुटने में कभी-कभार दर्द होने लगता है और उन्हें चोट का डर हमेशा लगा रहता है। ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को रियो ओलंपिक से पहले घुटने में गंभीर चोट लगी थी जिसके लिए उन्हें पिछले साल अगस्त में सर्जरी करानी पड़ी, लेकिन उन्होंने जनवरी में वापसी करते हुए मलेशिया मास्टर्स में जीत दर्ज की।

खेल से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

साइना ने इंडिया ओपन की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मैं नहीं जानती कि सर्जरी कैसी थी लेकिन जब यह हो गई तो मुझे महसूस हुआ कि इससे वापसी करना कितना मुश्किल था। आपका मूवमेंट बंद हो जाता है और फिर से पूरी तरह से फिट होना बहुत मुश्किल हो जाता है। आप जल्दी से इससे उबर नहीं सकते। यह शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक भी होती है। अब भी हमेशा मुझे तनाव रहता है और डर लगा रहता है कि अगर मैं दोबारा चोटिल हो गई तो।’

साइना ने कहा, ‘यहां तक कि ऑल इंग्लैंड में जिस मैच में मैं हारी थी, यह बराबरी का मुकाबला था। यह किसी भी खिलाड़ी के पक्ष में जा सकता था। इसलिए मैं जानती हूं कि समय के साथ मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में वापसी कर लूंगी।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement