Thursday, April 25, 2024
Advertisement

कीर्तिलाल ज्वेलर्स ने सिंधु को दिया हीरे और सोने से बना रैकेट

ओलंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारती महिला खिलाड़ी होने का गौरव पाने वाली पीवी सिंधु को देश में तरह-तरह के सम्मान दिए जा रहे हैं।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 02, 2016 22:08 IST
पीवी सिंधु।- India TV Hindi
पीवी सिंधु।

कोयंबटूर: ओलंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारती महिला खिलाड़ी होने का गौरव पाने वाली पीवी सिंधु को देश में तरह-तरह के सम्मान दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में भारत में हीरे के आभूषणों के एक बड़े ब्रांड कीर्तिलाल ने सिंधु को रियो खेलों में उनकी उपलब्धियों के लिये हीरे और सोने से बना एक छोटा रैकेट देकर सम्मानित किया। 

एक प्रेस रिलीज में यह कहा गया कि कीर्तिलाल ने सिंधु के लिए खास तौर पर यह विशेष तोहफा तैयार किया। सिंधु को सोने और हीरे से बनाया गया यह रैकेट गुरुवार को सौंपा गया। सिंधु ने यह सम्मान हासिल करने के बाद कहा, ‘किसी भी खिलाड़ी का अपनी उपलब्धियों और कड़ी मेहनत के लिये जब सम्मान किया जाता है तो उससे उसका मनोबल बढ़ता है।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement