Wednesday, April 17, 2024
Advertisement

लोकप्रियता के मामले में इंडियन सुपर लीग ने अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप को छोड़ा पीछे

आईएसएल के चौथे सीजन की शुरुआत को तीन हफ्ते ही हुए हैं और इसके दर्शकों की संख्या 8.1 करोड़ तक पहुंच गई है। यह पहुंच फीफा अंडर-17 के 52 मुकाबलों के आंकड़ों से 20 प्रतिशत अधिक है।

IANS Reported by: IANS
Published on: December 12, 2017 16:08 IST
फुटबॉल फैन- India TV Hindi
फुटबॉल फैन

मुंबई: इंडियन सुपर लीग के चौथे सीजन की लोकप्रियता आसमान छू रही है। ISL ने हाल ही में भारत में आयोजित फीफा अंडर-17 विश्व कप को भी पछाड़ दिया है। आईएसएल के चौथे सीजन की शुरुआत को तीन हफ्ते ही हुए हैं और इसके दर्शकों की संख्या 8.1 करोड़ तक पहुंच गई है। यह पहुंच फीफा अंडर-17 के 52 मुकाबलों के आंकड़ों से 20 प्रतिशत अधिक है। 

टेलीविजन हो या ऑनलाइन एप-हॉटस्टार, दोनों पर ही आईएसएल के मैचों के दर्शकों की संख्या बढ़ रही है। शहरी इलाकों की बात की जाए, तो 4.5 करोड़ दर्शक इस लीग को फॉलो कर रहे हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 3.6 करोड़ लोग इस लीग को देख रहे हैं। 

इस मौके पर स्टार इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, "फुटबाल जगत में आईएसएल को नई ऊंचाइयां छूते देखना एक बेहद ही रोमांचक अनुभव है। भारतीय दर्शकों से इस लीग को जिस प्रकार की प्रतिक्रिया मिल रही है, वह उत्साहजनक है। लीग के इतिहास में यह सीजन बहुत बड़ा है।"

आईएसएल के चौथे सीजन की शुरुआत 17 नवम्बर से हुई है और इसमें शामिल 10 टीमों के बीच इस सीजन में 95 मैच खेले जाएंगे। इस सीजन में इस लीग में दो नई टीमें बेंगलुरु एफसी और जमशेदपुर एफसी शामिल हुई हैं। 

आईएसएल-4 का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर किया जा रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement