Friday, April 19, 2024
Advertisement

निशानेबाजी विश्व कप: फिर चूके भारतीय निशानेबाज़

भारत के पुरुष स्कीट निशानेबाज यहां जारी ISSF शॉटगन विश्व कप में शुक्रवार को फाइनल दौर में जगह नहीं बना सके।

IANS IANS
Updated on: June 10, 2016 23:16 IST
mairaz ahmed khan- India TV Hindi
mairaz ahmed khan

सैन मैरिनो: भारत के पुरुष स्कीट निशानेबाज यहां जारी ISSF शॉटगन विश्व कप में शुक्रवार को फाइनल दौर में जगह नहीं बना सके। इस स्पर्धा में तीन भारतीय शामिल थे। शीराज शेख और मान सिंह ने क्वालीफाईंग में 117-117 का स्कोर हासिल किया और क्रमश: 36वें तथा 37वें स्थान पर रहे।

सुमित सिंह 108 अंकों के साथ 76वें स्थान पर रहे। रियो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुके मैराज अहमद खान भी खराब प्रदर्शन का शिकार हुए।

इससे पहले, भारत की महिला स्कीट निशानेबाजों में भी गुरुवार को खराब प्रदर्शन किया था।

ISSF विश्व कप का अगला चरण अब बाकू में होगा। यह उसका चौथा और अंतिम चरण होगा। इसमें राइफल, पिस्टल और शॉटगन स्पर्धाएं होंगी।

यह रियो में अगस्त में होने वाले ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने की योग्यता हासिल करने के लिए निशानेबाजों के पास अंतिम वैश्विक क्वालीफाईंग आयोजन होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement