Friday, March 29, 2024
Advertisement

मेरा लक्ष्य ग्रैंड स्लैम के मुख्य दौर के लिये क्वालीफाई करना: युकी

भारत के शीर्ष एकल टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य अगले साल ग्रैंड स्लैम के मुख्य दौर में जगह बनाना हैं।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: November 21, 2017 11:16 IST
Yuki Bhambri- India TV Hindi
Yuki Bhambri

बेंगलुरू: भारत के शीर्ष एकल टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य अगले साल ग्रैंड स्लैम के मुख्य दौर में जगह बनाना हैं। एटीपी चैलेंजर बेंगलुरू ओपन में कल उनका मुकाबला श्रीराम बालाजी से है। मैच की पूर्व संध्या पर उन्होंने कहा,‘‘मैं कोशिश करूंगा की एक बार फिर शीर्ष 100 में अपनी जगह पक्की कर सकूं। कोशिश होगी की ग्रैंड स्लैम के मुख्य दौर में जगह बनाऊं।’’

इस साल की शुरूअत विश्व रैंकिंग में 474 से करने वाले युकी फिलहाल 122वें स्थान पर है। उन्होंने हाल ही में फ्रांस के गाएल मोन्फिल्स के खिलाफ जीत दर्ज की है। डेविस कप और सिटी ओपन में उन्होंने क्रमश: डेनिस शापोवालोव और केविन एंडरसन को कड़ी टक्कर दी लेकिन हार गये। ये दोनों मैच निर्णायक सेट तक गये थे।

एंडरसन से हार के बारे में पूछे जाने पर युकी ने कहा,‘‘ मैं निरंतर अच्छा करना चाहता हूं। ऐसा अकसर होता है (किसी बड़े खिलाड़ी को हराने के बाद हार जाना)। मोन्फिल्स के खिलाफ जीत मेरे करियर की सबसे बड़ी जीत में से एक है जिस पर खुश होना मेरे लिये आसान था लेकिन ऐसा नहीं था। एंडरसन के खिलाफ मेरे पास मौका था हालांकि तीसरे सेट में मैं हार गया।’’

हाल ही में पुणे ओपन जीतने वाले युकी ने कहा उन्हें उम्मीद है कि बेंगलुरु ओपन में भी उनका प्रदर्शन अच्छा होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा है। आप किसी भी टूर्नामेंट में अच्छा कर के या कई मैच जीत कर आना चाहते है। ये अच्छा है। मैंने ऐसा ही किया और यहां खेलने के लिये तैयार हूं। उम्मीद है कि यहां मेरा समय अच्छा गुजरेगा।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement