Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

ऑस्ट्रेलियन ओपन में बड़ा उलटफेर, मौजूदा चैंपियन जोकोविक बाहर

ऑस्ट्रेलियन ओपन गुरुवार को एक बड़े उलटफेर का गवाह बना। मौजूदा चैंपियन और सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को गैर वरीय खिलाड़ी डेनिस इस्टोमिन ने दूसरे दौर के मुकाबले में मात दी।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 19, 2017 16:00 IST
Novak Djokovic | Getty Images- India TV Hindi
Novak Djokovic | Getty Images

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियन ओपन गुरुवार को एक बड़े उलटफेर का गवाह बना। मौजूदा चैंपियन और सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को गैर वरीय खिलाड़ी डेनिस इस्टोमिन ने दूसरे दौर के मुकाबले में मात दी। 6 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर चुके विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जोकोविक को 117वें नंबर के खिलाड़ी उज्बेकिस्तान के इस्टोमिन ने 5 सेट तक चले मुकाबले में 6-7, 7-5, 6-2, 6-7, 4-6 से मात देकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।

खेल से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

टूर्नामेंट के मौजूदा विजेता जोकोविक को इस मुकाबले में मात देने के बाद इस्टोमिन ने कहा कि यह जीत उनके लिए बेहद मायने रखती है। इस्टोमिन ने कहा, ‘मैंने आज बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और मैं खुद इससे हैरान हूं। इस जीत के लिए मैं अपनी टीम, अपनी मां का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।’ विश्व के 117वीं वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी इस्टोमिन ने कहा, ‘मैं अपनी भावनाओं को संभाल नहीं पा रहा हूं और मुझे दिए समर्थन के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं। तीसरे सेट के दौरान मेरे पैर में हल्की ऐंठन महसूस हो रही थी और मुझे नहीं पता कि मैंने इसे कैसे झेला।’

इस्टोमिन ने कहा, ‘यह मेरे करियर की सबसे बड़ी जीत है और मेरे लिए बहुत मायने रखती है। अब मुझे लग रहा है कि मैं इन उच्च स्तरीय खिलाड़ियों के साथ खेल सकता हूं और उनके स्तर तक पहुंच सकता हूं।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement