Friday, April 19, 2024
Advertisement

अश्विन ने कहा, जिम्बॉब्वे की वनडे में श्रीलंका पर जीत खेल के लिए अच्छी

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कमजोर जिम्बॉब्वे की मेजबान श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उलटफेर भरी जीत को क्रिकेट के लिहाज से अच्छा बताया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 17, 2017 18:33 IST
Ravichandran Ashwin | GREG WOOD/AFP/Getty Images- India TV Hindi
Ravichandran Ashwin | GREG WOOD/AFP/Getty Images

मुंबई: भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कमजोर जिम्बॉब्वे की मेजबान श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उलटफेर भरी जीत को क्रिकेट के लिहाज से अच्छा बताया है। अश्विन ने कहा कि ऐसे हैरानी भरे परिणामों से क्रिकेट में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बरकरार रखने में मदद मिलेगी। आपको बता दें कि श्रीलंका में खेली गई 5 मैचों की वनडे सीरीज में जिम्बॉब्वे ने सबको चौंकाते हुए मेजबान टीम को 3-2 से मात दी थी।

मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान अश्विन ने कहा, ‘जिम्बॉब्वे की श्रीलंका पर जीत के बारे में कहूं तो खेल इसी तरह चलता है, कोई भी हार सकता है, कोई भी जीत सकता है। कल अफगानिस्तान भी किसी को हरा सकता है, इसी तरह खेल को आगे की बढ़ने की जरूरत है। यह खेल के लिए काफी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है।’ जिम्बॉब्वे ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में पहले, चौथे और पांचवें मैच में जीत दर्ज कर श्रीलंका को 3-2 से हरा दिया था। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम जल्द ही श्रीलंका से 3 टेस्ट, 5 वनडे और एकमात्र टी20 खेलने जा रही है।

भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा 21 जुलाई से शुरू होगा। इस दौरे पर भारतीय टीम पहले 2 दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। पहला टेस्ट 26 जुलाई से गाले में शुरू होगा। इस 30 वर्षीय क्रिकेटर ने नए मुख्य कोच रवि शास्त्री की नियुक्ति पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जिन्होंने अनिल कुंबले की जगह ली है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि नया कोच या नया सहयोगी स्टाफ, मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। इस पर टिप्पणी करना मेरे लिए उचित नहीं होगा। हमेशा की तरह भारतीय टीम आगे बढ़ेगी, भारत आगे बढ़ेगा।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement