Thursday, April 25, 2024
Advertisement

यूनिस टेस्ट में 10,000 रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने

पाकिस्तान के वरिष्ठ बल्लेबाज यूनिस खान टेस्ट क्रिकेट में अपने देश के लिए 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। यूनिस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साबिना पार्क स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को यह कारनामा किया।

IANS IANS
Updated on: April 24, 2017 21:24 IST
Younis Khan | Getty Images- India TV Hindi
Younis Khan | Getty Images

किंग्सटन: पाकिस्तान के वरिष्ठ बल्लेबाज यूनिस खान टेस्ट क्रिकेट में अपने देश के लिए 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। यूनिस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साबिना पार्क स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को यह कारनामा किया। युनिस ने रोस्टन चेस द्वारा फेंके गए 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका मार यह मुकाम हासिल किया।

खेल से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उनसे पहले पाकिस्तानी का कोई और बल्लेबाज अब तक टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे नहीं कर सका था। युनिस के बाद पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का नंबर आता है, जिनके टेस्ट क्रिकेट में 8,832 रन हैं। युनिस ने यह मुकाम अपनी 208वीं टेस्ट पारी में हासिल की। युनिस 10,000 रन बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 39 साल 143 दिन की उम्र में इस उपलब्धि को अपने नाम किया। उनसे पहले वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल ने 37 साल 251 दिन की उम्र में यह रिकार्ड अपने नाम किया था।

इसके अलावा वह इस मुकाम तक सबसे तेजी से पहुंचने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं। साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के 13वें बल्लेबाज हैं। युनिस ने इस मैच में पहली पारी में 58 रन बनाए। वह शेनन गाब्रिएल का शिकार हुए। युनिस का यहा 116वां टेस्ट मैच है। उनके नाम अब 53.09 की औसत से 10,035 रन हो गए हैं। युनिस ने यहां तक पहुंचने के लिए 34 शतकों और 33 अर्धशतकों का सहारा लिया। वह टेस्ट क्रिकेट में 11 देशों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में भी शतक जड़ा है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement