Friday, March 29, 2024
Advertisement

हम ऑस्ट्रेलिया को किसी अन्य टीम की तरह ही लेंगे: कुंबले

पुणे: भारतीय कोच अनिल कुंबले को अच्छी तरह से पता है कि ऑस्ट्रेलिया उनकी टीम को कड़ी चुनौती पेश कर सकता है लेकिन उन्होंन कहा कि मेजबान टीम इस श्रृंखला अन्य की तुलना में विशेष

Bhasha Bhasha
Published on: February 21, 2017 18:00 IST
anil-kumble- India TV Hindi
anil-kumble

पुणे: भारतीय कोच अनिल कुंबले को अच्छी तरह से पता है कि ऑस्ट्रेलिया उनकी टीम को कड़ी चुनौती पेश कर सकता है लेकिन उन्होंन कहा कि मेजबान टीम इस श्रृंखला अन्य की तुलना में विशेष महत्व नहीं दे रही है और वह स्टीव स्मिथ एंड कंपनी को किसी अन्य टीम की तरह की लेगी। 

ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के पिछले दौरे में 0-4 से हार गयी थी और कुंबले ने कहा कि जब गुरूवार से यहां पहला टेस्ट मैच शुरू होगा तो उनकी टीम मेहमान टीम की चुनौती का करारा जवाब देने की कोशिश करेगी। 

कुंबले ने कहा, हम प्रत्येक प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करते हैं। हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला शुरू होने से पहले इस पर बात की थी। इंग्लैंड की चुनौती कड़ी थी। हम सभी ऑस्ट्रेलियाई टीम के बारे में जानते हैं। वे वास्तव में पेशेवर हैं लेकिन हम उन्हें किसी अन्य टीम की तरह ही लेना चाहेंगे। 

उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि हमें इस श्रृख्ंला को अन्य की तुलना में कोई विशेष महत्व देने की जरूरत है। हमें वही सब काम अच्छी तरह से करने होंगे जो हम पिछले छह से आठ महीनों में करते रहे हैं। 

कुंबले ने कहा, उनकी टीम अच्छी है। उसके पास अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं। वे आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं। हम इससे वाकिफ हैं और उसका जवाब देने के लिये मिलकर रणनीति तैयार करेंगे। 

इस पूर्व लेग स्पिनर ने कहा कि उनकी टीम भिन्न चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है। उन्होंन साथ ही कहा कि यह सत्र शुरू होने के बाद से टीम कई बार मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकली है। 

कुंबले ने कहा, अगर आप उन नौ टेस्ट मैच पर ध्यान दो जो हमने घरेलू श्रृंखला में खेले तो हर किसी में खास चुनौती थी। हम कुछ नये स्थानों पर खेले। हम ऐसे स्थानों पर खेले जहां इससे पहले टेस्ट मैच नहीं खेले गये थे। इस तरह से देखा जाए तो यह टीम जो भी चुनौती मिले उससे सामंजस्य बिठाने में सक्षम है। वास्तव में जिस तरह से अभी तक चल रहा है मैं उससे संतुष्ट हूं। 

उन्होंने कहा, चेन्नई टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में लगभग 500 रन बनाये और मुझे नहीं लगता कि अधिकतर लोगों ने भारत को जीत का दावेदार माना होगा। मुंबई में इसी तरह का मामला था जहां हम टास हार गये थे और उन्होंने 400 रन बनाये और हम पारी से जीते। यह इस टीम का मजबूत पक्ष होगा। 

कुंबले ने कहा, यहां तक कि कोलकाता में न्यूजीलैंड के खिलाफ परिस्थितियां एकदम से भिन्न थी। वहां तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। हमारे पास उन सभी सवालों के जवाब थे। आप एक चैंपियन टीम से यही चाहते हो। हम वास्तव में इसी तरह की टीम तैयार करना चाहते हैं और वास्तव में पिच या परिस्थितियों से चिंतित नहीं हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement