Saturday, April 20, 2024
Advertisement

धर्मशाला में मिलकर जीत के लिए प्लानिंग करेंगे: स्टीवन स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने सोमवार को भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद कहा कि वह धर्मशाला में खेले जाने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए उत्साहित हैं।

IANS IANS
Published on: March 20, 2017 18:55 IST
Steven Smith | AP Photo- India TV Hindi
Steven Smith | AP Photo

रांची: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने सोमवार को भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद कहा कि वह धर्मशाला में खेले जाने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए उत्साहित हैं। स्मिथ से जब धर्मशाला में खेले जाने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘यह टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण मैच है, जो इस श्रृंखला का विजेता घोषित करेगी। मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं। हम इसमें जीत के लिए मिलकर अपनी योजना तैयार करेंगे।’

खेल से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची के झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का स्कोर दोनों टीमों के बीच 1-1 से बराबरी पर है। रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के 2 खिलाड़ियों ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस ने शानदार वापसी की। मैक्सवेल ने जहां इस मैच में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया, वहीं कमिंस ने भारत की पहली पारी में सबसे अधिक 4 विकेट लिए।

पढ़ें: 

स्मिथ ने दोनों खिलाड़ियों की बारे में कहा, ‘मेक्सवेल एक संवेदनशील खिलाड़ी हैं। उन्होंने टीम के लिए पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया था। कमिंस ने एक अच्छी गेंदबाजी का सबूत दिया। उनका प्रदर्शन पिच पर एक चुबंक की तरह था। टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करने के लिए अपना हर प्रयास किया और एक कप्तान होने के नाते मैं इससे ज्यादा और क्या उम्मीद कर सकता हूं खिलाड़ियों से। उन्होंने इतना शानदार प्रदर्शन किया कि हम इस मैच को ड्रॉ करने में सफल रहे। मुझे सच में गर्व है।’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 25 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement