Friday, April 19, 2024
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर भारतीय बल्लेबाजों पर शिखर धवन ने दिया ये बड़ा बयान

टीम इंडिया को अपने नए साल की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के मुश्किल दौरे के साथ करनी है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: December 16, 2017 17:59 IST
शिखर धवन- India TV Hindi
शिखर धवन

विशाखापत्तनम: भारतीय बल्लेबाजों को पिछले कुछ समय में मूव होती गेंद के खिलाफ परेशानी का सामना करना पड़ा है लेकिन सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आज जोर देकर कहा कि उन्हें धर्मशाला और कोलकाता में की गलतियों से सबक लिया है। 

तेज गेंदबाजी की अनुकूल पिच पर साधारण प्रदर्शन से अगले महीने की शुरुआत से होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारियों को लेकर सवालिया निशान लगा है। भारत को दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की टेस्ट सिरीज़ खेलनी है जबकि उससे पहले उसे कोई अभ्यास मैच नहीं खेलना है। 

श्रीलंका के खिलाफ कल होने वाले तीसरे और निर्णायक वनडे मैच से पहले धवन ने कहा,‘‘हमने काफी चीजें सीखी हैं। विशेषकर तब जब हम कोलकाता (श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में) और धर्मशाला (पहले वनडे में) में खेले।’’

उन्होंने कहा,‘‘गेंद सीम कर रही थी और यह नमी वाला विकेट था लेकिन इसके बावजूद हम सकारात्मक रवैये के साथ उतरे और हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और बेशक, चीजें हमारे पक्ष में नहीं रहीं लेकिन हम सभी ने इससे सीखा। कभी कभी जब आप गिरते हो तो यह अच्छा होता है, आप इससे काफी चीजें सीखते हैं।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement