Thursday, March 28, 2024
Advertisement

विराट कोहली ने कहा, धर्मशाला में भी मुकाबला कांटे का होगा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि धर्मशाला में भी मुकाबला कांटे का होगा।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 20, 2017 18:46 IST
Virat Kohli | AP Photo- India TV Hindi
Virat Kohli | AP Photo

रांची: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि धर्मशाला में भी मुकाबला कांटे का होगा। धर्मशाला में इस टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा और कप्तान कोहली का कहना है कि उनकी टीम इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखने की हरसंभव कोशिश करेगी।

खेल से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रांची में दोनों टीमों के बीच खेला गया टेस्ट बेहद ही रोमांचक रहा। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। एक समय भारत की पकड़ इस मैच पर बेहद मजबूत लग रही थी और उम्मीद थी कि भारतीय टीम यह मैच आसानी से जीत जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शॉन मार्श और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत के जबड़े से जीत छीन ली।

पढ़ें: IND Vs AUS: ड्रॉ हुआ रांची टेस्ट, धर्मशाला में होगा निर्णायक मुकाबला

कोहली से जब धर्मशाला में होने वाले अंतिम और निर्णायक टेस्ट मैच के लिए उनकी टीम की योजना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘धर्मशाला का मैच रांची टेस्ट मैच से कुछ अलग नहीं होगा और हम तीसरे टेस्ट मैच में दिए गए प्रदर्शन को जारी रखने की हर कोशिश करेंगे। हमने इस टेस्ट में अपनी क्षमता का 120 प्रतिशत दिया है और यही हम अंतिम टेस्ट मैच में भी करेंगे और स्वयं को एक अच्छे स्तर पर रखने की कोशिश करेंगे।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement