Saturday, April 27, 2024
Advertisement

रहाणे ने किया बड़ा खुलासा, टेस्ट में नंबर 1 बने रहने के लिए ये है टीम इंडिया का प्लान

भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे अपनी हाल ही में अच्छी शुरुआत को बड़ा स्कोर में बदल न पाने की असफलता से निराश नहीं हैं। रहाणे श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ के पहले मैच में गुरुवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में उतरेंगे।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: November 14, 2017 18:30 IST
Ajinkya Rahane- India TV Hindi
Ajinkya Rahane

कोलकाता: भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे अपनी हाल ही में अच्छी शुरुआत को बड़ा स्कोर में बदल न पाने की असफलता से निराश नहीं हैं। रहाणे श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ के पहले मैच में गुरुवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में उतरेंगे।

उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी पांच वनडे मैचों में 5,55,70, 53, 61 का स्कोर किया था। वहीं घरेलू सत्र में मुंबई का यह बल्लेबाज ओडिशा और बड़ौदा के खिलाफ दो बार शून्य पर आउट हुआ लेकिन इन्हीं के खिलाफ रहाणे ने 49 और 45 रनों की पारियां खेलीं। रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी मैच नहीं खेला था। श्रीलंका के खिलाफ उन्हीं के घर में रहाणे ने आखिरी टेस्ट खेला था। उस मैच में रहाणे ने 17 रन बनाए थे।

रहाणे ने कहा, "मैं इस बारे में कताई चिंतित नहीं हूं। मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। वनडे सीरीज में मैंने चार अर्धशतक लगाए थे।" उन्होंने कहा, "हां मैं रणजी ट्रॉफी में 49 और 45 पर आउट हो गया था, लेकिन मेरे लिए ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलना मायने रखता है। आप अगर 40-50 रन बनाते हो या 100 रन बनाते हो तो टीम के लिए 40-50 रन मायने रखते हैं। मुंबई के साथ पिछले मैच में एक समय इसकी काफी जरूरत थी।"

श्रीलंका सीरीज को दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। इस पर रहाणे ने कहा कि टीम अभी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ध्यान नहीं दे रही है और अगर उन्हें विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम बनना है तो उन्हें एक बारे में एक ही बात पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा, "दक्षिण अफ्रीका पूरी तरह से अलग है। अगर हमें नंबर-1 टीम बने रहना है तो अभी हमारे लिए हर सीरीज जरूरी है। हम हर एक मैच और हर एक सीरीज जीतना चाहते हैं। यह सीरीज भी हमारे लिए काफी अहम है।"

हार्दिक पांड्या को आराम देने का टीम पर असर पड़ेगा इस पर रहाणे ने कहा, "पेशेवर खिलाड़ी के लिए अपने आप को संभालना भी काफी जरूरी है। अभ्यास के साथ स्वास्थलाभ भी जरूरी है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement