Saturday, April 27, 2024
Advertisement

टर्निंग पिच तैयार करके भारत ने खुद अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी: स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने शनिवार को भारत के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए कहा कि टर्निंग पिच बनाकर मेजबान ने अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मार ली।

Bhasha Bhasha
Published on: February 25, 2017 19:41 IST
Steve Smith | AP Photo- India TV Hindi
Steve Smith | AP Photo

पुणे: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने शनिवार को भारत के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए कहा कि टर्निंग पिच बनाकर मेजबान ने अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मार ली। बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओ कीफ के सामने भारतीय बल्लेबाज नतमस्तक नजर आए और ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 333 रन से जीत लिया। 

खेल से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

स्मिथ ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘पिच तैयार करना मेजबान का काम था और उन्होंने अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मार ली। यह पिच भारतीय खिलाड़ियों के अनुकूल होनी चाहिए थी लेकिन हमारे स्पिनरों ने इस पर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने उम्दा स्पिन और विविधता का प्रदर्शन किया। बेंगलूरु में दूसरे टेस्ट में उनका प्रदर्शन देखना रोचक होगा।’ 

इन्हें भी पढ़ें: 

उन्होंने कहा, ‘हमने यहां 4052 दिन से कोई मैच नहीं जीता था जैसा कि मुझे बताया गया। यह काफी लंबा समय है। हमें पता था कि यहां खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन हम उस चुनौती के लिए तैयार होकर आए थे। हम भाग्यशाली रहे कि पहले दिन टॉस जीतकर 260 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजों ने अपना काम किया।’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement