Thursday, April 25, 2024
Advertisement

श्रीलंकाई गेंदबाजी कोच का बड़ा खुलासा, भारतीय बल्लेबाजों से निपटने के लिए खास रणनीति

भारत और श्रीलंका के बीच आगामी टेस्ट सीरीज का पहला मैच 16 नवंबर से कोलकाता में शुरू होने वाला है...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 12, 2017 21:12 IST
Sri Lanka Vs Board President's XI | PTI Photo- India TV Hindi
Sri Lanka Vs Board President's XI | PTI Photo

कोलकाता: भारत और श्रीलंका के बीच आगामी टेस्ट सीरीज का पहला मैच 16 नवंबर से कोलकाता में शुरू होने वाला है। इस मैच और सीरीज के लिए दोनों टीमें अपनी रणनीति तैयार करने में जुटी हैं। वहीं, श्रीलंका के गेंदबाजी कोच रूमेश रत्नायके ने रविवार को बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उनकी टीम ने भारत के खिलाफ आगामी 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए हर खिलाड़ी के बारे में विस्तृत रणनीति तैयार की है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मैदान पर इनका कार्यान्वयन ज्यादा महत्वपूर्ण है।

श्रीलंकाई टीम के बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ 2 दिवसीय अभ्यास मैच में ड्रॉ खेलने के बाद रत्नायके ने कहा, ‘हमने जवाबी हमले के लिए जो करना था, वह हमने किया। टेस्ट सीरीज में जो भी हम उम्मीद करेंगे, मुझे उम्मीद है कि हमारी रणनीति कारगर होगी। हम सिर्फ रणनीति बना सकते हैं, लेकिन मैदान पर इसका कार्यान्वयन काफी अहम है। यह काफी चुनौतीपूर्ण है। यह सिर्फ कप्तान विराट कोहली के लिए ही नहीं है बल्कि हमें प्रत्येक भारतीय खिलाड़ी के ले कुछ विशेष रणनीति बनानी होगी।’ 

श्रीलंका के गेंदबाजी कोच ने कहा, ‘हम हमेशा योजना के अनुसार चलते हैं लेकिन क्या हम अपनी रणनीति को कार्यान्वित कर पाते हैं या नहीं, या फिर किस चरण पर और किस जगह करते हैं। उम्मीद है कि यह हमारे फायदे के लिए ही हो।’ श्रीलंका को इस साल के शुरू में तीनों प्रारूपों में घरेलू मैदान पर 0-9 की हार का मुंह देखना पड़ा था। रत्नायके ने कहा, ‘हालांकि बीते समय का परिणाम इतना अच्छा नहीं रहा, इसलिए हम नई शुरुआत की कोशिश कर रहे हैं।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement