Friday, April 19, 2024
Advertisement

श्रीलंका ने पहले टी20 में आस्ट्रेलिया को हराया

मेलबर्न: असेला गुणरत्ने के अर्धशतक और अनुभवी चमारा कापुगेदारा के आखिरी गेंद पर जमाये गये चौके की बदौलत श्रीलंका ने रोमांच से भरे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां आस्ट्रेलिया को पांच विकेट

Bhasha Bhasha
Published on: February 17, 2017 18:34 IST
Lasith Malanga- India TV Hindi
Lasith Malanga

मेलबर्न: असेला गुणरत्ने के अर्धशतक और अनुभवी चमारा कापुगेदारा के आखिरी गेंद पर जमाये गये चौके की बदौलत श्रीलंका ने रोमांच से भरे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में शुरूआती बढ़त हासिल की। 

आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 168 रन बनाये। उसकी तरफ से कप्तान आरोन फिंच ने 43, माइकल क्लिंगर ने 38 और ट्रेविस हेड ने 31 रन का योगदान दिया। लगभग एक साल बाद वापसी करने वाले तेज गेंदबाज लेसिथ मलिंगा श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 29 रन देकर दो विकेट लिये। 

श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 172 रन बनाकर जीत दर्ज की। उसकी तरफ से गुणरत्ने ने 37 गेंदों पर 50 रन, दिलशान मुनावीरा ने 44 और सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने 30 रन बनाये। श्रीलंका को आखिरी ओवर में छह रन की दरकार थी। ऐसे में कापुगेदारा (नाबाद दस) ने जिम्मेदारी संभाली और एंड्रयू टाइ की आखिरी गेंद पर विजयी चौका लगाया। 

आस्ट्रेलिया के लिये एस्टर टर्नर और एडम जंपा ने दो . दो विकेट लिये। गुणरत्ने को मैन आफ द मैच चुना गया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement