Friday, April 26, 2024
Advertisement

श्रीसंत को स्कॉटलैंड लीग में खेलने की मंजूरी नहीं

तिरुवंनतपुरम: फिक्सिंग के आरोप में सजा काट चुके शांताकुमारन श्रीसंत की क्रिकेट में वापसी की उम्मीदों को झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें स्कॉटलैंड क्रिकेट लीग में खेलने के लिए अनापत्ती

IANS IANS
Published on: January 24, 2017 16:43 IST
Sreesanth- India TV Hindi
Sreesanth

तिरुवंनतपुरम: फिक्सिंग के आरोप में सजा काट चुके शांताकुमारन श्रीसंत की क्रिकेट में वापसी की उम्मीदों को झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें स्कॉटलैंड क्रिकेट लीग में खेलने के लिए अनापत्ती प्रमाण पत्र (एनओसी) देने से मना कर दिया है। 

सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई ने श्रीसंत को एनओसी देने से मना कर दिया है। 

अपना नाम न जाहिर करने की शर्त पर सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "बीसीसीआई का अपना आंतरिक काम करने का तरीका है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मैच फिक्सिंग में पकड़े जाने के बाद बीसीसीआई की अनुशासत्मक समिति ने श्रीसंत पर अजीवन प्रतिबंध लगाया था।"

इस समिति के तत्कालीन अध्यक्ष वर्तमान में केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली थे। 

2015 में दिल्ली पुलिस द्वारा श्रीसंत और दो अन्य खिलाड़ियों पर केस दर्ज किया था लेकिन दिल्ली न्यायालय ने उन्हें दोषमुक्त कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गानाइज्ड क्रारम (मकोका) के तहत इन तीनों खिलाड़ियों पर केस दर्ज किया था। 

सूत्र ने बताया, "प्रतिबंध को हटाने को लेकर बीसीसीआई का फैसला अंतिम है।"

श्रीसंत को बीसीसीआई ने अपने से संबंधित किसी भी तरह की क्रिकेट गतिविधियों में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित किया हुआ है। वह निजी स्तर पर खेल का अभ्यास कर रहे हैं। 

पिछले साल मई में केरल में हुए विधानसभा चुनावों में श्रीसंत ने भारतयी जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर तिरुवंनतपुरम से चुनाव लड़ा था और तीसरे स्थान पर रहे थे। 

दिल्ली पुलिस ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ अपील की थी। 

श्रीसंत केरल की तरफ से राष्ट्रीय टीम में खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 27 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और 87 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 53 एकदिवसीय मैचों में भारत के लिए 75 विकेट लिए हैं। भारत के लिए 10 टी-20 मैच खेलने वाले श्रीसंत ने इस प्रारुप में सात विकेट अपने नाम किए हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement