Saturday, April 20, 2024
Advertisement

कोहली पर स्लेजिंग करने से हमें नुकसान हो सकता है: डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान डेविड वॉर्नर ने रविवार को संकेत दिया कि वे 23 फरवरी से शुरू होने वाली आगामी 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली पर छींटाकशी नहीं करेंगे।

Bhasha Bhasha
Published on: February 19, 2017 20:17 IST
David Warner and Virat Kohli | Getty Images- India TV Hindi
David Warner and Virat Kohli | Getty Images

मुंबई: ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान डेविड वॉर्नर ने रविवार को संकेत दिया कि वे 23 फरवरी से शुरू होने वाली आगामी 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली पर छींटाकशी नहीं करेंगे।

खेल से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

वॉर्नर ने भारत ए के खिलाफ ड्रॉ हुए प्रैक्टिस मैच के समाप्त होने के बाद कहा, ‘हमारे लिए, मैदान पर जाकर क्रिकेट खेलना अहम होगा। विराट कोहली उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें अगर आप छेड़ते हो तो या तो यह सब उन्हें बेहतर कर देता है या फिर अगर आप उनके पीछे पड़ जाएं तो वह शायद इससे भी ज्यादा बेहतर हो जाते हैं। वह इस समय हमारे लिए विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, इसलिए हमारे लिए अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना महत्वपूर्ण होगा।’ 

छींटाकशी के इरादे से नहीं उतरेंगे: वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई टीम छींटाकशी के लिए मशहूर हैं, लेकिन उन्होंने कहा, ‘हम क्रीज पर छींटाकशी के इरादे से नहीं उतरेंगे। हम सुनिश्चित करेंगे कि हम खेल भावना के अंतर्गत बेहतरीन क्रिकेट खेलें।’ वॉर्नर ने कहा कि प्रैक्टिस मैच में 2 पारियों में वह अपने प्रदर्शन और स्पिनर नाथन लियोन के गेंद से प्रदर्शन से निराश नहीं हैं। उन्होंने दोनों पारियों में 25 और 35 रन बनाए हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं बिलकुल भी निराश नहीं हूं। मेरे गेम में ऐसा ही होता है, मैं जिस तरह से खेलता हूं, मैं या तो शानदार बल्लेबाजी करता हूं और इसका फायदा उठाता हूं या फिर सस्ते में आउट हो जाता हूं। मैं इसी तरह से खेलता हूं। मुझे लगता है कि उसने (लियोन) बहुत अच्छी गेंदबाजी की। जब आपके सामने ऐसा खिलाड़ी (अय्यर) हो जो शतक पर हो तो छोटी बाउंड्री को रोकना बहुत मुश्किल हो जाता है। आपको कोशिश करनी होती है और थोड़ा फेरबदल करना होता है, थोड़ा ज्यादा सोचना होता है और उसने ऐसा किया, उसने कुछ अन्य खिलाड़ियों से भी उनकी राय ली।’ 

‘भारत में अच्छा करने के लिए मानसिक मजबूती अहम’
उन्होंने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि उसे थोड़ी सी फुटेज देखनी होगी और देखना होगा कि उसने आज जिस तरह से गेंदबाजी की कि उसमें क्या बदलाव कर सकता है।’ अय्यर ने लियोन की गेंदबाजी में 8 छक्के जड़े थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर ने कहा कि भारत में अच्छा करने के लिए मानसिक मजबूती अहम है। उन्होंने कहा, ‘हम यहां टेस्ट क्रिकेट खेले हुए काफी लंबा समय हो गया है। पिछली बार जब हम यहां खेले थे तो वह मेरे लिए पहली बार था, इसलिए कठिन था। यह चुनौतीपूर्ण थ। बतौर खिलाड़ी मैंने सचमुच तब काफी कुछ सीखा था। मैं थोड़ा युवा था और थोड़ा बचपना भी था। इसलिए मैंने तब से 4 सालों में काफी कुछ सीखा है।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement