Friday, April 26, 2024
Advertisement

15 साल बाद ट्रेन के सफ़र में गांगुली की हो गई लड़ाई

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को 15 साल बाद ट्रेन से सफ़र किया जो उनके लिए यादगार रहेगा। दरअसल उनका ये सफ़र बेहद ख़राब अनुभव वाला रहा।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: July 17, 2017 14:44 IST
Saurav Ganguly- India TV Hindi
Saurav Ganguly

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को 15 साल बाद ट्रेन से सफ़र किया जो उनके लिए यादगार रहेगा। दरअसल उनका ये सफ़र बेहद ख़राब अनुभव वाला रहा। गांगुली कोलकाता के पास मालदा अपनी एक कांस्य की मूर्ति का अनावरण करने ट्रेन से गए थे। इस दौरान ट्रेन में सौरव की एक व्यक्ति से तीखी बहस हो गई। 

गांगुली उत्तर बंगाल के बालुरघाट में मूर्ति का अनावरण के लिए पदातिक एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट क्लास से जा रहे थे लेकिन जब गांगुली अपनी सीट पर पहुंचे तो एक व्यक्ति वहां पर पहले से ही बैठा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गांगुली ने जब उस व्यक्ति से सीट से हटने को कहा तो वह व्यक्ति नहीं उठा और बहस करने लगा। ग़ुस्से में सौरव ट्रेन से ही उतर गए और वहां पर भीड़ भी जमा हो गई। बाद में सौरव को एसी-2 की एक सीट दी गई। दरअसल यह गड़बड़ी तकनीकी कारणों से हुई थी। इस दौरान गांगुली के साथ बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिन अभिषेक डालमिया भी थे।

कार्यक्रम के दौरान सौरव गांगुली ने कहा कि उन्होंने इससे पहले 2001 में ट्रेन से सफर किया था, ऐसा करीब 15 साल बाद हुआ है। सौरव गांगुली अभी बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य भी हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement