Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

न्यूजीलैंड के लिए बड़ा खतरा है रोहित शर्मा का यह बयान, जानें क्या कहा ‘हिटमैन’ ने

भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले कुछ ऐसा कहा है जो किवी टीम को चिंता में डाल सकता है...

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: October 20, 2017 20:15 IST
Rohit Sharma | AP Photo- India TV Hindi
Rohit Sharma | AP Photo

मुंबई: भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम को 22 अक्टूबर से मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही आगामी 3 मैचों की सीरीज में वैसा ही प्रदर्शन दोहराने का भरोसा है, जैसा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में किया था। इस सलामी बल्लेबाज ने वानखेड़े स्टेडियम में टीम के पहले प्रैक्टिस सेशन के बाद कहा, ‘उन्होंने यहां दो अच्छे अभ्यास मैच खेले। मुझे पूरा भरोसा है कि वे यहां के हालात से वाकिफ हो गए होंगे। लेकिन हां, यह निर्भर करेगा कि हम कैसे शुरूआत करते हैं और हम बतौर टीम क्या करना चाहते हैं। हम वैसा ही प्रदर्शन करना चाहेंगे जैसा हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था, उसे ही जारी रखना चाहेंगे।’

रोहित शर्मा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘अच्छी बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सीरीज के बीच में ज्यादा अंतर नहीं है। हम उसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे क्योंकि खिलाड़ी लय में हैं। मुझे उम्मीद है कि हम वैसा ही प्रदर्शन करेंगे जो हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम सीरीज में किया था।’ रोहित ने हालांकि स्वीकार किया कि हर नई सीरीज में अपनी चुनौतियां होती हैं। उन्होंने कहा, ‘इस टीम का सबसे मजबूत पक्ष यह है कि हम प्रत्येक सीरीज को उसी तरह लेते हैं जैसे यह होती है। हर प्रतिद्वंद्वी की अपनी मजबूती और कमजोरियां होती हैं। इसलिए हमारे लिए चुनौती यही होगी कि हम जल्द से जल्द विपक्षी टीम को समझें।’

रोहित ने कहा, ‘हम ऑस्ट्रेलिया के खिलफ 4-1 से जीते और उनकी टीम अलग तरह की थी। न्यूजीलैंड की टीम का अपना संयोजन है। इसलिए रणनीति टीम के आधार पर बनती है।’ रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 296 रन जोड़कर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। कंगारुओं के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में रोहित ने एक शतक और 2 अर्धशतक जमाए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement