Thursday, March 28, 2024
Advertisement

पुणे टेस्ट: कोहली का पलड़ा भारी, स्मिथ के सामने बड़ी चुनौती

पुणे: एक के बाद एक सिरीज़ जीतने के बाद अब टीम इंडिया गुरुवार को विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच खेलने उतरेगी। इंडिया जहां आत्मविश्वास से

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: February 23, 2017 7:32 IST
kohli,-smith- India TV Hindi
kohli,-smith

पुणे: एक के बाद एक सिरीज़ जीतने के बाद अब टीम इंडिया गुरुवार को विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच खेलने उतरेगी। इंडिया जहां आत्मविश्वास से लबरेज़ है वहीं स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली आस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह मैच भारतीय चुनौती की शुरुआत है। उन्हें अपने आप को हर मोर्चे पर बेहतर साबित कर क्रिकेट पंडितों के बयानों को गलत साबित करना होगा। हाल ही के वर्षों में शायद ये पहला मौक़ा है जब बारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया संशय और दुविधा में नज़र आ रही है। 

स्मिथ के लिए यह दौरा अग्नी परीक्षा के समान है। मेहमानों के लिए इस दौरे पर सबसे बड़ी चुनौती होगी कि किस तरह स्पिन के लिे माक़ूल विकटों पर अश्विन और जडेजा से निपटा जाए। हाल के समय में भारत के दौरे पर आईं टीमें स्पिन के आगे लाचार ही नज़र आईं हैं। भारत ने इस सत्र में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश को हराया है। इससे पहले भी वह वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को हरा चुका है।

दूसरी तरफ़ विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है और पिछले 19 मैचों से अपराजित है। इस टीम को हराना इस समय बेहद मुश्किल समझा जा रहा है, ख़ासकर घर में। इन सभी जीतों में टीम के कप्तान विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन का बेहद अहम योगदान रहा है। विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं और पिछली सिरीज़ इसका उदाहरण हैं। वह लगातार बल्ले से रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाते जा रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने एकमात्र टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा था। वह लगातार चार सिरीज़ में चार दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज़ हैं।

अश्विन इस दौरान भारत के सबसे सफल गेंदबाज बनकर उभरे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 250 विकेट पूरे किए। वह टेस्ट इतिहास में सबसे तेजी से इस मुकाम को पाने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन का रवींद्र जडेजा ने भी बखूबी साथ दिया है और लगातार विकेट लिए हैं। यह दोनों गेंदबाज टेस्ट रैंकिंग में पहले और दूसरे स्थान पर हैं।

आस्ट्रेलिया को अगर भारत में जीत हासिल करनी है तो इन तीनों खिलाड़ियों पर जरूर नकेल कसनी होगी। लेकिन, भारतीय टीम की अच्छी बात यह रही है कि टीम कुछ ही खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है। सभी खिलाड़ियों को जब मौका मिला है, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। 

बल्लेबाजी में मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इन सभी ने पिछली सिरीज़ में अच्छे रन वनाए हैं। गेंदबाजी में भी जिसको मौका मिला है, उसने अच्छा प्रदर्शन किया है।

पहले मैच की पिच स्पिनरों की मददगार हो सकती है और इसी को ध्यान में रखते हुए कोहली तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ जा सकते हैं। जयंत यादव ने मौका मिलने पर शानदार प्रदर्शन किया था इसलिए वह टीम में अश्विन और जडेजा के बाद तीसरे स्पिन गेंदबाज के लिए प्राथमिक विकल्प हैं। जयंत अच्छे बल्लेबाज भी हैं और यह उनकी अंतिम एकादश की दावेदारी को और मजबूत करता है। 

आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी मुख्यत: कप्तान स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वार्नर पर निर्भर होगी। मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब और शॉन मार्श पहली बार भारत में टेस्ट खेलेंगे। 

गेंदबाजी में नाथन लॉयन पर सबकी नज़रें होंगी। वह टीम के मुख्य स्पिन गेंदबाज हैं। दूसरे स्पिनर के तौर पर स्टीवन ओ कैफे का खेलना तय माना जा रहै। मेहमान टीम अगर तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरने की सोचती है, तो फिर एश्टन अगर और ग्लैन मैक्सवेल में से किसी एक को मौका मिल सकता है। 

आस्ट्रेलिया को भारत में पिछली बार 2004-05 की सिरीज़ में जीत मिली थी। भारत में 2013 में खेली गई सिरीज़ में भी उसे हार मिली थी। एशिया में आस्ट्रेलिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उसने इससे पहले श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला खेली थी जहां 0-3 से उसे हार मिली थी। उस सिरीज़ में भी आस्ट्रेलिया को स्पिन गेंदबाजों ने खासा परेशान किया था। 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, करुण नायर, जयंत यादव, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद और हार्दिक पंड्या।

आस्ट्रेलिया टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान) डेविड वार्नर, एश्टन अगर, जैक्सन बर्ड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोस हैजलेवुड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, मिशेल मार्श, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, स्टीवन ओ कैफे, मैथ्यू रेनशॉ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, मैथ्य वेड (विकेटकीपर)।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement