Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

Ind vs Aus: भारत के सामने 441 रन का विशाल लक्ष्य

पुणे: आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में 285 रन बनाए। भारत को इस तरह 441 रन का लक्ष्य मिला। आस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्टीवन स्मिथ ने

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: February 25, 2017 13:08 IST
Steve Smith- India TV Hindi
Image Source : PTI Steve Smith

पुणे: आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में 285 रन बनाए। भारत को इस तरह 441 रन का लक्ष्य मिला। आस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 109 रन बनाए। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने चार जबकि रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट चटकाए। आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट गंवाकर 285 रन बनाते हुए भारत पर 440 रनों की विशाल बढ़त के साथ भारत को यह लक्ष्य दिया। स्टीव ओकीफ (6) के रूप में आस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट गिरा और इसी के साथ भोजनकाल की घोषणा कर दी गई। जोस हेजलवुड दो रन बनाकर नाबाद लौटे।

आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 260 रन बनाए थे और भारत को पहली पारी में 105 रनों पर ही ढेर करते हुए पहली पारी के आधार पर 155 रनों की बढ़त ले ली थी। यह आस्ट्रेलिया द्वारा भारत में भारत के खिलाफ रखा गया तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य है।

स्मिथ ने बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बनी इस पिच पर भारतीय स्पिन तिकड़ी रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और जयंत यादव का अच्छे से सामने किया और अपनी टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। उन्होंने अपनी पारी में 202 गेंदें खेलते हुए 11 चौके लगाए। वह जडेजा की गेंद पर 246 के कुल स्कोर पर पगबाधा करार दे दिए गए। यह उनका भारत के खिलाफ लगातार पांचवां शतक है। 2014-15 में खेली गई चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में स्मिथ ने चारों मैचों में शतक जड़े थे।

स्मिथ के जाने से पहले आस्ट्रेलियाई टीम ने मिशेल मार्श (31) और मैथ्यू वेड (20) के रूप में दो और विकेट खो दिए थे। अपने दूसरे दिन के स्कोर चार विकेट पर 143 रनों से आग खेलने उतरी मेहमान टीम को दिन का पहला झटका मिशेल के रूप में लगा। वह 169 के कुल स्कोर पर जडेजा की गेंद पर विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा के हाथों लपके गए।

वेड ने स्मिथ के साथ मिलकर टीम का स्कोर 204 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर वेड, उमेश यादव का शिकार बने। स्मिथ को जडेजा ने आउट कर आस्ट्रेलिया को दिन का तीसरा और पारी का सातवां झटका दिया।

पहली पारी में अंत में आस्ट्रेलिया को बचाने वाले मिशेल स्टार्क ने 30 रनों का अहम योगदान दिया। वह 258 के कुल स्कोर पर अश्विन का शिकार बने।

लॉयन के पैर विकेट पर जम ही रहे थे तभी यादव ने उन्हें पगबाधा कर आस्ट्रेलिया को नौवां झटका दिया। ओकीफ को जडेजा ने आउट कर आस्ट्रेलिया की पारी का अंत किया।

इससे पहले आस्ट्रेलिया ने ओकीफ के छह विकेटों की मदद से भारत को पहली पारी में 105 रनों पर ढेर करते हुए पहली पारी के आधार पर 155 रनों की बढ़त ले ली थी। भारत की तरफ से लोकेश राहुल ही 64 रनों का सर्वाधिक योगदान दे पाए थे।

आस्ट्रेलिया ने मेट रेनशॉ (68) और स्टार्क (61) की मदद से अपनी पहली पारी में 260 रन बनाए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement