Thursday, April 25, 2024
Advertisement

पुणे टेस्ट LIVE: मिशल स्टार्क की जुझारु बैटिंग से ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 256

पुणे: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ख़िलाफ टेस्ट सिरीज़ के पहले मैच में यहा टॉस जीतकर पहले बल्लेबज़ी करने का फ़ैसला किया। टीम इंडिया में भुवनेश्वर कुमार की जगह जयंत यादव को खिलाया जा रहा है।

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: February 23, 2017 16:38 IST
Indian players celebrate- India TV Hindi
Indian players celebrate

 

पुणे: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ख़िलाफ टेस्ट सिरीज़ के पहले मैच में पहले दिन चायकाल तक चार विकेट खोकर 153 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम ने आज सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबज़ी करने का फ़ैसला किया। टीम इंडिया में भुवनेश्वर कुमार की जगह जयंत यादव को खिलाया जा रहा है।

लाइव अपडेट्स

*  मिशल स्टार्क 58 बॉलों पर 57 रन पर अविजित हैं। उनके साथ हैज़लवुड 1 रन बनाकर जमे हुए हैं।

*  मिशल स्टार्क ने  आज खेल ख़त्म होने तक अपनी टीम को पहुंचाया सम्मानजनक स्कोर तक।   ऑस्ट्रेलिया 94 ओवर में  256/9

* मिशल स्टार्क का अर्ध शतक,  स्टार्क ने 48 बॉलों पर तीन छक्के और 5 चौक्कों की मदद से बनाए हैं 53 रन। ऑस्ट्रेलिया 250/9

* स्टार्क ने जडेजा के एक ओवर में 15 रन लिए। इसमें 2 चोक्के और एक छक्का शामिल है। ऑस्ट्रेलिया  241/9

* दूसरी नयी बॉल ली गई

* 9वां विकेट गिरने के बाद हैज़लवुड आए है। साथ में हैं मिशल स्टार्क जो 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।

* लॉयन आउट। उमेश ने दिया लगातार दूसरा झटका। अभी तक 4 विकेट ले चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया 205/9

* ओ कैफे आउट। उमेश की बॉल पर विकेटकीपर साहा ने लपका कैच। खाता भी नही केल पाए। ऑस्ट्रेलिया 205/8

* स्टीवन ओ कैफे और मिशल स्टार्क क्रीज़ पर

* रेनशॉ आउट....अश्विन की बॉल पर स्लिप पर कैच आउट। रेनशॉ ने 68 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया 196/7।

*  वेड आउट....उमेश ने किया lbw। ऑस्ट्रेलिया 190/6। मैथ्यू ने 8 रन बनाए

* वेड ने भारत में 4 मैचों में 120 रन बनाए हैं।

* ऑस्ट्रेलिया 70 ओवर के बाद 178/5

* अब तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों में रेनशॉ ने सबसे ज़्यादा प्रभावित किया है। 

* रेनशॉ  का अर्ध शतक। पहली बार भारत में केल रहे हैं 20 साल के रेनशॉ

* रेनशॉ का साथ देने आए मैथ्यू वेड

​* मार्श आउट.... जडेजा ने किया lbw। ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट पर 166। मार्श ने 4 रन बनाए।

* चायकाल के बाद खेल शुरु

* चायकाल की घोषणा। भारत ने इस सत्र में झटके तीन विकेट। ऑस्ट्रेलिया 63 ओवर में 153/4। रेनशॉ 36 और मिशल मार्श 2 रन बनाकर क्रीज़ पर 

* उमेश, अश्विन, जयंत और जडेजा ने लिए हैं एक-एक विकेट

* मिशल मार्श आए रेनशॉ का साथ देने जो 36 रन बनाकर खेल रहे हैं।

* ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा। स्मिथ 27 रन बनाकर आउट। अश्विन ने करवाया कैच आउट। ऑस्ट्रेलिया 60.1 ओवर में 149/4

* ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा। हैंड्सकॉम्ब 22 रन बनाकर आउट। जडेजा ने किया LBW। ऑस्ट्रेलिया 59.2 ओवर में 149/3

* 57 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 144/2। स्मिथ 26 और हैंड्सकॉम्ब 19 रन बनाकर नॉटआउट।

* ईशांत शर्मा वापस आक्रमण पर। ऑस्ट्रेलिया दो विकेट पर 128 रन

* अब पीटर हैंड्सकॉम्ब आए हैं बैटिंग करने।

* शॉन मार्श आउट। जयंत की बॉल की स्वीप करने की कोशिश में लेग स्लिप में कैच हुए।  कोहली ने लिया कैच। मार्श ने 16 रन बनाए।

* 45 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 1 विकेट पर 118। स्मिथ 20, मार्श 15

* विराट को अब रिव्यू की सुविधा 80 ओवर के बाद ही मिलेगी और अभी 40 ओवर ही हुए हैं।

​* स्मिथ के ख़िलाफ़ उमेश की बॉल पर  lbw की अपील अंपायर ने नकारी, कोहली ने फिर लिया रिव्यू। कोई लाभ नही। अब भारत के पास कोई रिव्यू नहीं बचा है।

* ऑस्ट्रेलिया ने पूरे किए 100 रन। मार्श 10  , स्मिथ 7 पर।

* लंच के बाद खेल शुरु। बॉल जडेजा के हाथ में।

* लंच के पहले एकमात्र सफलता वार्नर के रुप में मिली है जिसे उमेश यादव ने बोल्ड कर दिया। रेनशॉ तबियत ख़राब होने की वजह से पवैलियन लौट गए। इस समय शॉन मार्श और कप्तान स्मिथ क्रीज़ पर हैं।

* लंच टाइम, ऑस्ट्रेलिया एक विकेट पर 84 रन। शॉन मार्श  और स्मिथ एक-एक रन बनाकर खेल रहे हैं। 

* रेनशॉ पवेलियन चले गए। क्रीज़ पर स्टीव स्मिथ और शॉन मार्श। ख़बरों के मुताबिक रेनशॉ की तबियत ख़राब हो गई है।

​* ऑस्ट्रेलिया एक विकेट पर 82 रन।

* वार्नर बोल्ड.....उमेश यादव ने अपने पहले  ओवर की दूसरी बॉल पर ही बोल्ड कर दिया।  वार्नर ने 38 रन बनाए

* ऑस्ट्रेलिया 26 ओवर के बाद 80 रन। रेनशॉ 36 और वार्नर 37 रन पर।

* अश्विन अब तक 11 ओवर डाल चुके हैं लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। अन्होंने 16 रन दिए हैं।

* रेनशॉ ने क़दमों का इस्तेमाल करते हुए जडेजा की बॉल पर लॉंग ऑन के ऊपर से चौक्का मारा।

* ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर के बाद 53 रन। रेनशॉ 21 और वार्नर 25 रन पर।

* अश्विन की जगह जडेजा आक्रमण पर।

* ऑस्ट्रेलिया के नज़रिये से देखें तो उसका टॉस जीतना बहुत अच्छा रहा। अब उसकी कोशिश है कि जितना हो सके विकेट गवांए बग़ैर पिच पर जमें रहें। अभी तक ये रणनीति कारगर रही है।

* ड्रिंक्स ब्रेक

* ऑस्ट्रेलिया 16 ओवर के बाद 40 रन। रेनशॉ 15, वार्नर 20 रन।

* वार्नर बोल्ड......लेकिन जयंत की ये नो बॉल थी। बॉल लेग स्टंप पर लगकर सीमा रेखा के पार चली गई।  ऑस्ट्रेलिया 15 ओवर के बाद 40 रन। रेनशॉ 15, वार्नर 20 रन।

* ऑस्ट्रेलिया 13 ओवर के बाद 29 रन।

* रेनशॉ ऊंचे क़द के हैं और वह स्पिनरों के ख़िलाफ़ क़दमों का बहुत अच्छा इस्तेमाल कर रहे हैं।

* मैच शुरु हुए सिर्फ 45 मिनट हुए हैं और पिच में अभी से ही उछाल और टर्न नज़र आ रहा है।

* ऑस्ट्रेलिया 11 ओवर के बाद 28 रन।

* ऑस्ट्रेलिया 10 ओवर के बाद 27 रन।

* विकेट के पीछे कैच की अपील लेकिन  अंपायर ने कहा नॉट आउट। कोहली ने रिव्यू मांगा। रिव्यू में  अंपायर का फ़ैसला सही पाया गया। अश्विन की बॉल रेनशॉ के बैट से दूर थी।

* वार्नर ने यादव की तीसरी और पांचवी बॉल पर चौक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया 9 ओवर के बाद 27 रन।

* बॉलिंग में पहला परिवर्तन। कोहली ने ईशांत की जगह स्पिनर जयंत यादव को लगाया। अब दोनों छोर से स्पिन आक्रमण।

* वार्नर ने अश्विन के पिछले ओवर में कुछ जोख़िम भरे स्वीप शॉट लगाए। 

* ऑस्ट्रेलिया 7 ओवर के बाद 18 रन। वार्नर 6, रेनशॉ 12 रन पर खेल रहे हैं।
* आपको बता दें कि IPL की नीलामी में ईशांत शर्मा को कोई ख़रीदार नहीं मिला। शायद इसी वजह से वह इस मैच में दोगुने उत्साह से बॉलिंग कर रहे हैं।  

* अश्विन ने पिछली 10 पारियों में वार्नर को 6 बार आउट किया है।

​* ऑस्ट्रेलिया 6 ओवर के बाद बिना नुकसान के 17

* ऑस्ट्रेलिया 5 ओवर के बाद 14 रन। रेनशॉ 11, वार्नर 3 रन।

* इंडिया ने पिछले 20 मैच में से 17 मैच जीते हैं। तीन मैच ड्रॉ हुए हैं।

* अश्विन का मैडन ओवर। ऑस्ट्रेलिया 4 ओवर के बाद 11 रन

* ऑस्ट्रेलिया 3 ओवर के बाद 11 रन
* दोनो ओपनर सिंगल चुराने में माहिर हैं जो ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात है। पिच को देखकर लगता नही कि ये बिग स्कोर मैच होने वाला है।

*देखना ये है कि मैच पूरे पांच दिन चलता है या 3-4 दिन में ही ख़त्म हो जाएगा। पिच एकदम सूखी है। जडेजा तो यहां मुरलीधरन की तरह बॉल घुमा सकते हैं।

* रेनशॉ ने फिर एक चौक्का मारा। ऑस्ट्रेलिया दो ओवर के बाद बिना नुकसान के 9 रन। रेनशॉ 8 और वार्नर एक रन बनाकर क्रीज़ पर

* दूसरे ओवर से ही बॉल अश्विन के हाथ में

* एक ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया के बिना नुकसान के 4 रन। वार्नर का अभी खाता नहीं खुला है। 

​​* पिच के बारे में कहा जा रहा है कि ये पहले दिन से ही टर्न लेने लगेगी।

* ​ईशांत शर्मा की पहली ही बॉल पर रेनशॉ ने स्लिप कॉर्डन से चौक्का मारा

इंडिया जहां आत्मविश्वास से लबरेज़ है वहीं स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली आस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह मैच भारतीय चुनौती की शुरुआत है। उन्हें अपने आप को हर मोर्चे पर बेहतर साबित कर क्रिकेट पंडितों के बयानों को गलत साबित करना होगा। हाल ही के वर्षों में शायद ये पहला मौक़ा है जब बारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया संशय और दुविधा में नज़र आ रही है। 

स्मिथ के लिए यह दौरा अग्नी परीक्षा के समान है। मेहमानों के लिए इस दौरे पर सबसे बड़ी चुनौती होगी कि किस तरह स्पिन के लिे माक़ूल विकटों पर अश्विन और जडेजा से निपटा जाए। हाल के समय में भारत के दौरे पर आईं टीमें स्पिन के आगे लाचार ही नज़र आईं हैं। भारत ने इस सत्र में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश को हराया है। इससे पहले भी वह वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को हरा चुका है।

भारत: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा,  उमेश यादव, जयंत यादव।

आस्ट्रेलिया टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान) डेविड वार्नर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोस हैजलेवुड, नाथन लॉयन, मिशेल मार्श, शॉन मार्श, स्टीवन ओ कैफे, मैथ्यू रेनशॉ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर)।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement