Thursday, April 25, 2024
Advertisement

विराट कोहली मैदान में गरम, बाहर नरम हैं: हसीब हमीद

इंग्लैंड के ओपनर 19 वर्षीय हसीब हमीद का कहना है कि जब उन्हें पता चला कि चोट की वजह से बीच सिरीज़ में उन्हें वापस लौटना होगा तो उनका दिल ही टूट गया था और

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Published on: December 09, 2016 8:56 IST
Kohli, Haseeb- India TV Hindi
Kohli, Haseeb

इंग्लैंड के ओपनर 19 वर्षीय हसीब हमीद का कहना है कि जब उन्हें पता चला कि चोट की वजह से बीच सिरीज़ में उन्हें वापस लौटना होगा तो उनका दिल ही टूट गया था और तब ही उन्होंने मोहाली में उनके हीरो विराट कोहली से मिलने का निश्चय किया। 

हमीद इंग्लैंड में अंगुली का ऑपरेशन करवाकर वापस भारत लौट आए हैं और मुंबई में दर्शक की तरह चौथा टेस्ट देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि चोट की गंभीरता का पता चलने पर उर पर मानो पहाड़ टूट पड़ा। उन्होंने कोच से मिन्नत की उन्हें पैन किलर दवाओं के साथ खेलने दिया जाय।

हसीब का दुख तब बहुत कम हो गया जब वह ड्रेसिंग रुम में कोहली से मिले। उन्होंने कहा, "मैं अपने साथ मोईन अली को ले गया था। जब मुझे पता चला कि मैं वापस लौट रहा हूं, मैंने मज़ाक में कहा, चलो कोहली को पकड़ने की कोशिश करते हैं। वह (कोहली) इस समय विश्व क्रिकेट में सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर हैं। मैं ये मौक़ा खोना नहीं चाहता था। कुछ ही देर में वह ड्रेसिंग रुम से बाहर आ गए। वह कमाल के व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें कभी भी मेरी मदद करने में ख़ुशी होगी।''

Haseeb Hameed

Haseeb Hameed

ईएसपीएन क्रिक इन्फो के अनुसार हसीब ने कहा, "मैं ये जानने की कोशिश कर रहा था कि वह कैसे क्या करते हैं, क्या सोचते हैं क्योंकि इन्हीं वजहों से वह दूसरों खिलाड़ियों से अलग नज़र आते हैं। उनके चेहरे के भाव देखकर मैं बता सकता था कि उन्हें सिर्फ अपने काम से मतलब था और वह मैदान में गए और रन बनाए।''

हसीब ने कहा कि कोहली बेहद ईमानदार खुले दिल के इंसान हैं। काफी लोगों को वे मैदान में आक्रामक और अभिमानी लगते हैं लेकिन लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए लगता है कि क्योंकि उन्हें क्रिकेट का जुनून है और वह जीतना चाहते हैं। मैंने मैदान के बाहर उन्हें बहुत विनम्र पाया, मैं उनका बहुत आभारी हूं।''

कोहली हसीब के बैटिंग से बहुत प्रभावित हैं। हसीब ने विशाखापत्तनम में 50 ओवर बैटिंग की थी और फिर चोट के बावजूद मोहाली में आठवें नंबर पर आकर बैटिंग की और नाबाद 59 रन बनाए। 

हसीब ने कहा कि वह अपने परिवार के बेहद करीब है जो उनके साथ यहां आई हुई है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement