Saturday, May 11, 2024
Advertisement

पीसीबी चेयरमैन ने दिया भरोसा, क्रिकेट पर नहीं मंडराएगा आतंकवाद का ख़तरा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन नजम सेठी ने कहा कि देश से लगभग 90-95 प्रतिशत तक आतंकवाद के खतरे को समाप्त कर दिया गया है और इससे देश में अंतर्राष्ट्रीय टीमों की वापसी को संभव बनाने में मदद मिलेगी।

IANS Reported by: IANS
Published on: September 13, 2017 18:53 IST
najam-sethi- India TV Hindi
najam-sethi

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन नजम सेठी ने कहा कि देश से लगभग 90-95 प्रतिशत तक आतंकवाद के खतरे को समाप्त कर दिया गया है और इससे देश में अंतर्राष्ट्रीय टीमों की वापसी को संभव बनाने में मदद मिलेगी। सेठी ने कहा कि देश सफलता पूर्वक आतंकवाद से निपट रहा है और ऐसे में क्रिकेट पर आतंकवाद का खतरा नहीं मंडराएगा। 

उल्लेखनीय है कि विश्व एकादश सीरीज का आगाज पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली की ओर एक बड़ा कदम है और इससे देश को बड़ी उम्मीदें हैं। 

एक बयान में सेठी ने कहा, "देश सफलतापूर्वक आतंकवाद से निपट रहा है और इससे देश में और अंतर्राष्ट्रीय टीमें सीरीज के लिए आ सकती हैं। अब हम कह सकते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अब तार्किक निष्कर्ष पर पहुंच गई है और देश से 90-95 प्रतिशत तक आतंकवाद खत्म किया जा चुका है।"

सेठी ने कहा, "हमारा इरादा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को देश की सुरक्षित स्थिति के बारे में बताना है और विशेषकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को यह बताना है कि यहां क्रिकेट पर आतंकवाद का खतरा नहीं मंडराएगा।"

उन्होंने कहा, "इस ओर पहला कदम प्रयास करना है और इसमें कम से कम एक मैच पाकिस्तान में खेलने का था, जो हमने खेल लिया।"

सेठी ने कहा कि विश्व एकादश से पहले आईआसीसी से संबद्ध सुरक्षा विशेषज्ञ और विभिन्न बोर्ड पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना करने आए थे और वे सभी यहां बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था के साक्षी बने।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement