Friday, March 29, 2024
Advertisement

IPL: ये थे रन देने के मामले में दानवीर गेंदबाज़

नयी दिल्ली: यूं तो क्रिकेट को बल्लेबाज़ों का खेल माना जाता है लेकिन टी20 तो पूरी तरह से बल्लेबाज़ों का ही खेल बन चुका। यहां पहली ही बॉल से गेंदबाज़ पर हमले होने लगते हैं

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: April 05, 2017 17:26 IST
IPL Sixes- India TV Hindi
IPL Sixes

नयी दिल्ली: यूं तो क्रिकेट को बल्लेबाज़ों का खेल माना जाता है लेकिन टी20 तो पूरी तरह से बल्लेबाज़ों का ही खेल बन चुका। यहां पहली ही बॉल से गेंदबाज़ पर हमले होने लगते हैं और ज़ाहिर है ऐसे में बल्लेबाज़ को बांधकर रनों पर अंकुश लगाना गेंदबाज़ के लिए भारी चुनौती हो जाती है। यही वजह है कि इस बार नीलामी में टीमों ने गेंदबाज़ो को बड़े ध्यान से चुना है। आईपीएल के 10वें सीज़न की शुरुआत 5 अप्रैल से होगी. इस सीज़न में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 21 मई को खेला जाएगा. 10 साल के मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक ये आईपीएल का आखिरी साल है. पिछले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के निलंबन के बाद पुणे और गुजरात की टीम को शामिल किया गया था।

डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने अफगानिस्तान के 18 साल के लेग स्पिनर पर सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ा दांव खेलते हुए उन्हें 4 करोड़ में खरीद लिया. अफगानिस्तान का यह खिलाड़ी टी-20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज है. साथ ही राशिद इस साल अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सबसे ऊपर हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टाइमल मिल्स को 12 करोड़ रुपए में खरीदा, जो टीम के लिए गेम चैंजर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। 

कोलकाता नाइट राइडर्स के पास कुलदीप यादव हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ चौथे टेस्ट में अपनी चाइनामैन से कंगारुओं को चकमा दे दिया था। दिल्ली के पास कागिसो रबाडा और पैट कमिंस हैं। 

राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा है।

​ हम यहां बात कर रहे हैं कुछ ऐसे गेंदबाज़ो की जिन्होंने IPL में रन अपने पसीने की तरह बहा दिए। इनमें कुछ तो ऐसे हैं जिन्होंने रन देने और छक्के खाने में रिकॉर्ड ही बना दिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement