Friday, April 19, 2024
Advertisement

मोईन के शतक से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराया

मोईन अली के तूफानी शतक से इंग्लैंड ने यहां तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 124 रन से रौंदकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: September 25, 2017 13:14 IST
Moeen Ali- India TV Hindi
Moeen Ali

ब्रिस्टल: मोईन अली के तूफानी शतक से इंग्लैंड ने यहां तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 124 रन से रौंदकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली। मोईन के 53 गेंद में बनाए शतक की बदौलत इंग्लैंड ने नौ विकैट पर 369 रन बनाए। मोईन ने अपना दूसरा अर्धशतक सिर्फ 12 गेंद में पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में आठ छक्के और सात चौके मारे। 

इंग्लैंड का यह स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ उसका सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले उन्होंने 2009 में बर्मिंघम में एजबेस्टन मैदान में 328 रन बनाये थे। इस प्रारूप में यह इंग्लैंड का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है। क्रिस गेल 78 गेंद में 94 रन जब तक क्रीज पर थे तब तक टीम की उम्मीद कायम थी लेकिन उनके रन आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम 39.1 ओवर में 245 रन पर सिमट गई। गेल ने अपनी पारी में नौ चौके और छह छक्के मारे। 

वेस्टइंडीज की ओर से जेसन मोहम्मद 38 और कप्तान जेसन होल्डर 34 अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। इंग्लैंड के लिए लियाम प्लंकेट के 52 रन देकर पांच जबकि आदिल राशिद ने 34 रन देकर तीन विकेट चटकाए। 

इससे पहले इंग्लैंड की ओर से मोईन के अलावा जो रूट ने भी 79 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 84 रन की पारी खेली। उन्होंने बेन स्टोक्स 73 के साथ चौथे विकेट के लिए 132 रन की साझोदारी भी की। मोईन और क्रिस वोक्स 34 ने 76 गेंद में 117 रन की भागीदारी निभायी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement