Saturday, April 20, 2024
Advertisement

मिलर ने दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई

सेंचुरियन: डेविड मिलर के 18 गेंद में 40 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने वर्षा बाधित पहले टी20 क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 19 रन से हराया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते

Bhasha Bhasha
Published on: January 21, 2017 11:00 IST
david Miller- India TV Hindi
david Miller

सेंचुरियन: डेविड मिलर के 18 गेंद में 40 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने वर्षा बाधित पहले टी20 क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 19 रन से हराया। 

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 126 रन बनाये। बारिश के कारण मैच प्रति टीम 10 ओवर का कर दिया गया था। जवाब में श्रीलंकाई टीम छह विकेट पर 107 रन ही बना सकी। 

श्रीलंका की शुरूआत अच्छी रही और निरोशन डिकवेला तथा धनंजय डिसिल्वा ने पहले विकेट के लिये 31 गेंद में 59 रन बनाये लेकिन इसके बाद वे लय कायम नहीं रख सके । डिकवेला 19 गेंद में 43 रन बनाकर लेग स्पिनर इमरान ताहिर का शिकार हुए । 

दक्षिण अफ्रीका के लिये मिलर ने अपनी पारी में तीन छक्के और तीन चौके जड़े । नये कप्तान फरहान बेहार्डियेन ने उनके साथ चौथे विकेट के लिये 23 गेंद में 51 रन बनाये । बेहार्डियेन ने 18 गेंद में नाबाद 31 रन बनाये । 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement