Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

LIVE IPL 2017: मुंबई ने पंजाब को 8 विकेट से हराया

IPL 2017 में आज यहां मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल दस के एक बड़े स्कोर वाले मैच में आज यहां किंग्स इलेवन पंजाब को आठ विकेट से हराकर अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की।

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: April 20, 2017 23:16 IST
Rohit Sharma, Glenn Maxwell- India TV Hindi
Rohit Sharma, Glenn Maxwell

इंदौर: IPL 2017 में आज यहां मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल दस के एक बड़े स्कोर वाले मैच में आज यहां किंग्स इलेवन पंजाब को आठ विकेट से हराकर अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। 

किंग्स XI पंजाब: हाशिम आमला, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्वेल (कप्तान), स्टोइनिस, साहा, अक्षर पटेल, गुरकीरत सिंह, स्वपनिल सिंह, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, ईशांत शर्मा।

मुंबई इंडियंस: पार्थिव पटेल, जोस बटलर, नीतीश राणा, रोहित शर्मा (कप्तान), कीरॉन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, कृणाल पंड्या, हरभजन सिंह, मैक्लेनघन, लासित मलिंगा, जसप्रीत बूमरा।

लाइव अपडेट्स:

-मुंबई ने पंजाब को 8 विकेट से हराया। मुंबई 15.3 ओवर में 199/2, राणा नाबाद 62, हार्दिक नाबाद 15

-बटलर आउट, 37 बॉल पर 77 रन बनाए

-मुंबई  10 ओवर के बाद 123/1, बटलर 60, राणा 20

-पार्थिव आउट, स्टोइनिस ने करवाया कैच, 18 बॉलो पर 37 रन बनाए जिसमें 4 चौक्के और दो छक्के शामिल

-मुंबई 5 ओवर के बाद 68/0, पार्थिव पटेल 26, बटलर 39

-मुंबई की पारी शुरु। पार्थिव पटेल और जोस बटलर  क्रीज़ पर। संदीप शर्मा डाल रहे हैं पहला ओवर

-पंजाब ने 15 और 16 ओवर के बीच 50 रन बनाए।

-आमला ने आज मलिंगा के ओवर्स में 50 रन बनाए हैं। इसके पहले 2013 में कोहली ने एक ही मैच में उमेश यादव के ओवर्स में सबसे अधिक रन बनाए थे।

-पंजाब 198/4 (20 ओवर)

-आमला नाबाद 104, 60 बॉल, 8 चौक्के, 6 छक्के

- पंजाब 17 ओवर के बाद 166/4, आमला 83, अक्षर पटेल 0

-स्टोइनिस आउट

-मैक्सवेल आउट, बूमरा ने किया बोल्ड, 40 रन बनाए जिसमें 4 चौक्के और 3 छक्के शामिल​

- पंजाब 16 ओवर के बाद 161/2, आमला 77, मैक्सवेल 40

-15वें ओवर में मैक्लेनघन ने 28 रन दिए जो इस सीज़न का सबसे मंहगा ओवर है।

- पंजाब 15 ओवर के बाद 139/2, आमला 57, मैक्सवेल 39

-साहा आउट, कृणाल की बॉल स्टंप, 11 रन बनाए

-पंजाब 10 ओवर के बाद 69/1, आमला 32, साहा 9

-जसप्रीत बूमरा को बॉल सौंपी गई है।

-कृणाल और भज्जी ने कसी हुई गेंदबाज़ी की है अब तक। तीन ओवर में सिर्फ़ 18 रन दिए हैं।

-साहा हैं अगले बल्लेबाज़

-मार्श आउट....मैक्लेनघन ने करवाया कैच, 26 रन बनाए

-पंजाब 5 ओवर के बाद  39/0, आमला 16, मार्श 22

-बॉलिंग की ज़िम्मेदारी हार्दिक पंड्या को। सामने हैं आमला और दूसरे छोर पर शॉन मार्श

- मुंबई की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस सीज़न में उसने अब तक सिर्फ़ 13 खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया है। पुणे और बेंगलौर ने सबसे ज़्यादा 19 खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया है।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement