Saturday, April 20, 2024
Advertisement

LIVE IPL 2017: मुंबई ने हैदराबाद को 4 विकेट से हराया

IPL में हरफनमौला खेल की बदौलत मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 10वें मैच में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हरा दिया। यह सनराइजर्स की इस संस्करण में पहली हार है।

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: April 12, 2017 23:55 IST
Rohit Sharma, David Warner- India TV Hindi
Rohit Sharma, David Warner

मुंबई: IPL में  हरफनमौला खेल की बदौलत मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 10वें मैच में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हरा दिया। यह सनराइजर्स की इस संस्करण में पहली हार है। 

टीमें

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्लेनघन, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), केरन पोलार्ड, , नीतीश राणा, के. पंड्या।

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), युवराज सिंह, बेन कटिंग, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, मुस्तफिजुर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, राशिद खान, हूडा, वी शंकर।

​लाइव अपडेट्स:

-मुंबई की 4 विकेट से जीत

-राणा बोल्ड, 36 बॉल में 45 रन बनाए

-कृणाल पंड्या आउट..20 बॉल में 37 रन बनाए

-मुंबई 15 ओवर के बाद 121/4, राणा 39, कृणाल पंड्या 10

-राशिद ख़ान का शानदार स्पैल समाप्त, 4 ओवर में 19 रन और 1 विकेट, कुल 6 विकेट ले चुके हैं

-पोलार्ड आउट, भुवनेश्वर को मिली सफलता

-मुंबई 12 ओवर के बाद 97/3, राणा 35, पोलार्ड 3

-पार्थिव आउट, हूडा ने करवाया कैच, 24 बॉल पर 39 रन बनाए

-मुंबई 8 ओवर के बाद 73/2, पार्थिव पटेल 37, राणा 17

-मुस्तफ़िज़ुर ने अपने पहले ही ओवर में 19 रन दे डाले

-अफ़ग़ानिस्तान के 18 साल के राशिद ख़ान अब तक 6 विकेट ले चुके हैं

-मुंबई 5 ओवर के बाद 41/2, पार्थिव 22, नीतीश राणा 1

-रोहित शर्मा आउट, राशिद ख़ान ने किया lbw

-बटलर आउट, नोहरा ने किया बोल्ड

-मुंबई की पारी शुरु

- सनराइज़र्स हैदराबाद ने 20 ओवर में बनाए 158 रन

-राशिद ख़ान आउट, बूमरा का तीसरा विकेट

-ओझा आउट, बूमरा का दूसरा विकेट 

-विजय शंकर आउट

-कटिंग बोल्ड, 10 बॉल में 20 रन बनाए

-नमन ओझा आगले बल्लेबाज़

-युवराज बोल्ड, पांच रन बनाए

-सनराइज़र्स हैदराबाद 15 ओवर के बाद 118/3, युवराज सिंह 1, बेन कटिंग 4

-धवन बोल्ड, दो रन से अर्धशतक बनाने से चूके

-हरभजन ने अपने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए हैं

-युवराज सिंह आए धवन का साथ देने जो 45 पर खेल रहे हैं

-हूडा आउट, भज्जी की दूसरी सफलता

-हूडा क्रीज़ पर

-वार्नर ने एक बॉल पहले ही छक्का लगाया था। रिवर्स स्वीप लगाने के चक्कर में कैच दे बैठे

-वार्नर आउट, भज्जी को मिला विकेट, विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने भागकर कैच पकड़ा

-सनराइज़र्स हैदराबाद 10 ओवर के बाद 75/0, धवन 28, वार्नर 43

-हार्दिक की बॉल पर कृनल पंड्या ने मिड ऑफ़ पर कैच पकड़ा लेकिन रिप्ले में कुछ क्लिअर नहीं था इसलिए फ़ील्ड अंपायर का फ़ैसला बरक़रार, धवन सुरक्षित

-हैदराबाद 7 ओवर के बाद 49/0, धवन 21, वार्नर 27

-मैक्लेघन का मंहगा ओवर, 15 रन दिए, धवन ने एक छक्का और दो चौक्के लगाए

-हैदराबाद 5 ओवर के बाद 26/0

-मलिंगा को भज्जी की जगह लगाया गया

- बॉलिंग में परिवर्तन, मलिंगा की जगह बूमरा आए

-वार्नर ने भज्जी की दो बॉल पर लगातार दो चैक्के लगाए

-भज्जी की अच्छी शुरुआत, पहले ओवर में सिर्फ़ दो रन दिए। दूसरे छोर से मलिंगा ने संभाली गेंदबाज़ी की कमान

-बॉलिंग की शुरुआत हरभजन कर रहे हैं, सामने हैं धवन

IPL की दो पारियों में वार्नर ने 71 रन बनाए हैं जबकि धवन ने 162 रन बनाए हैं।

-खिलाड़ी मैदान पर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement