Saturday, April 27, 2024
Advertisement

धर्मशाला टेस्‍ट : टीम इंडिया 19/0, जीत के लिए 106 रनों की दरकार

धर्मशाला: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे चौथे टेस्‍ट मैच में ऑस्‍ट्रेलिया की पूरी टीम 137 रन बनाकर आउट हो गई है। चूंकि भारत को पहली पारी में 32 रनों की बढ़त मिली हुई थी इसलिए उसे अब इस टेस्‍ट मैच को जीतने के लिए 106 रनों का लक्ष

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: March 27, 2017 16:58 IST
Umesh Yadav | AP Photo- India TV Hindi
Umesh Yadav | AP Photo

धर्मशाला: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे चौथे टेस्‍ट मैच में ऑस्‍ट्रेलिया की पूरी टीम 137 रन बनाकर आउट हो गई है। चूंकि भारत को पहली पारी में 32 रनों की बढ़त मिली हुई थी इसलिए उसे अब इस टेस्‍ट मैच को जीतने के लिए 106 रनों का लक्ष्‍य मिला है। धर्मशाला टेस्‍ट में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जिस बेहतरीन अंदाज में ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी को समेटा है उसे देखते हुए कहा जा सकता है की टीम इंडिया जीत के बेहद करीब पहुंच गई है।

अगर भारत इस मैच को जीत लेता है तो टेस्‍ट सीरीज पर भारत 2-1से कब्‍जा कर लेगा और कप्‍तान विराट कोहली के लिए यह एक बड़ी जीत साबित होगी। तीसरे दिन अभी तक कुल 14 विकेट गिर चुके हैं और पिच का मिजाज देखते हुए कहा जा सकता है कि टीम इंडिया को भी संभलकर अपनी शुरुआत करनी होगी। 

आइए जानते हैं मैच का लाइट अपडेट : 

 > टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 106 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत करते हुए  6 ओवर में  19 रन बना लिए हैं। लोकेश राहुल  16 और मुरली विजय  3 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

                 >  टीम इंडिया का शानदार आगाज, लोकेश राहुल ने लगाए तीन शानदार चौके 

> ऑस्‍ट्रेलिया 137 रन पर ऑलआउट हुई, हैजलवुड बिना कोई रन बनाए अश्विन की गेंद पर आउट हुए।

> ऑस्‍ट्रेलिया का 9 वां विकेट गिरा, उमेश यादव की गेंद पर नाथन लॉयन भी आउट हुए 

> ऑस्‍ट्रेलिया का 8 वां विकेट गिरा, स्टीव ओकीफी बिना कोई रन बनाए रविंद्र जडेजा की गेंद पर पुजारा के हाथों कैच आउट हुए। 

 > ऑस्‍ट्रेलिया को लगा सातवां झटका, कमिंस 12 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर रहाणे के हाथों कैच आउट हुए 

> ऑस्‍ट्रेलिया को लगा 6वां विकेट गिरा, मैक्सवेल 45 रन बनाकर आउट हुए, रविचंद्रन अश्विन को मिली सफलता

> ऑस्ट्रेलिया ने खोया पांचवां विकेट, शॉन मार्श 1 रन बनाकर आउट, 92/5

> ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा। हैंड्सकॉम्ब 18 रन बनाकर आउट। 87/4।

> 19 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 71/3। मैक्सवेल 28 और हैंड्सकॉम्ब 11 रन बनाकर नाबाद।

>  ऑस्‍ट्रेलिया को लगा तीसरा बड़ा झटका, स्मिथ के बाद रेनशॉ भी हुए आउट

> ऑस्‍ट्रेलिया का दूसरा विकेट 31 रनों के योग पर गिरा 

ऑस्‍ट्रेलिया का दूसरा विकेट कप्‍तान स्मिथ 17 के रूप में गिरा। वे भुवनेश्‍वर कुमार की गेंद पर बोल्‍ड हो गए। स्मिथ ऐसे समय आउट जब ऑस्‍ट्रेलिया भारत की 32 रनों की बढ़त से 1 रन पीछे था। साथ ही इस सीरीज में वे 500 रन बनाने से भी 1 रन पीछे रह गए।

> ऑस्‍ट्रेलिया का पहला विकेट डेविड वॉर्नर के रूप में उस समय गिरा जब टीम का स्‍कोर मात्र 6 रन था। वे उमेश यादव की गेंद पर करुण नॉयर की गेंद पर कैच आउट हुए 

> डेविड वॉर्नर के रूप में ऑस्‍ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा,उमेश यादव को मिली सफलता।

> मैच रोमांचक हो चला है एक तरफ टीम इंडिया ने 32 रनों की महत्‍वूपर्ण बढ़त ली है तो वही यह टेस्‍ट मैच हर सेशन के बाद बदलाव की तरफ बढ़ता दिख रहा है। ऑस्‍ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में कैसा प्रदर्शन करती है यह देखने वाली बात होगी

 टीम इंडिया खेल के तीसरे दिन 332 रन बनाकर ऑल आउट हुई

> भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में 332 रन का स्‍कोर बनाकर आउट हो गई है। इस तरह टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर ऑस्‍ट्रेलिया से 32 रनों की बढ़त ले ली है। गौरतलब है कि ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबॉजी करते हुए 300 रन का स्‍कोर बनाया था।

> टीम इंडिया की पहली को चार प्रमुख बल्‍लेबाजों केएल राहुल 57, चेतेश्‍वर पुजारा 57, रविद्र जडेजा 63 और रहाणे 46 रनों का शानदार योगदान किया जिसकी बदौलत टीम का स्‍कोर 332 बन सका।

> ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लायन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत के पांच खिलाडि़यों को आउट करने में सफलता प्राप्‍त की । उन्‍होंने 34.1 ओवर की गेंदबॉजी करते हुए केवल 92 रन देकर 5 विकेट लिए।​

> जडेजा की शादनार बल्‍लेबॉजी से टीम इंडिया को बढत

रविद्र जडेजा ने आज बेहद शानदार बैटिंग करते हुए 63 रन बनाए जिसमें उन्‍होंने 4 चौके और 4 बेहतरीन सिक्‍स भी लगाया। साहा और जडेजा ने शानदार 96 रनों की साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को बढ़त दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है।

  • जडेजा बेहतरीन अंदाज में नजर आ रहे हैं उन्‍होंने लायन की गेंद पर लांगऑन पर बेहतरीन सिक्‍स लगाया है। इससे पहले उन्‍होंने कंमिस की गेंद पर बेहतरीन चौका जड़ा था।
  • भारत के लिए तीसरे दिन का पहला सेशन बेहद महत्‍वूपर्ण है,अगर भारत यहां विकेट नहीं गवाता है और जडेजा और साहा के बीच बेहतरीन साझेदारी हो जाती है तो टीम इंडिया पहली पारी में ऑस्‍ट्रेलिया से बढ़त लेने में कामयाब हो सकती है।

 भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया का स्कोर इस प्रकार रहा। 

आस्ट्रेलिया पहली पारी : 300

 
भारत पहली पारी : 332 पर ऑल आउट,

> लोकेश राहुल का वार्नर बो कमिंस 60 
> मुरली विजय का वेड बो हेजलवुड 11 
> चेतेश्वर पुजारा का हैंड्सकोंब बो लियोन 57 
> अजिंक्य रहाणे का स्मिथ बो लियोन 46 
> करूण नायर का वेड बो लियोन 05 
> रविचंद्रन अश्विन पगबाधा बो लियोन 30 
> रिद्धिमान साहा का स्मिथ बो कमिंस 31 
> रविंद्र जडेजा बो कमिंस 63 
> भुवनेश्वर कुमार का स्मिथ बो ओकीफी 00 
> कुलदीप यादव का कमिंस बो लियोन 07 
> उमेश यादव नाबाद 02 
  अतिरिक्त : 20 

कुल योग : 118.1 ओवर में सभी आउट : 332 रन 

 विकेट पतन : 1-21, 2-108, 3-157, 4-167, 5-216, 6-221, 7-317, 8-318, 9-318
 
गेंदबाजी : 

> जोश हेजलवुड 25-8-51-1 
> पैट कमिंस 30-8-94-3 
> नाथन लियोन 34.1-5-92-5 
> स्टीव ओकीफी 27-4-75-1 
> ग्लेन मैक्सवेल 2-0-5-0 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement