Friday, April 26, 2024
Advertisement

Live Cricket Score, India vs Sri Lanka : 3 गेंद पर 3 विकेट की दरकार थी, ख़राब रौशनी से मैच हुआ ड्रॉ

भारत और श्रीलंका के बीच सरिीज का पहला मैच दोनों तरफ के खिलाड़ियों के बीच कुछ बदमज़गी के साथ ही ड्रॉ हो गया.

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: November 20, 2017 16:41 IST
chandimal- India TV Hindi
chandimal

कोलकता: भारत और श्रीलंका के बीच सरिीज का पहला मैच दोनों तरफ के खिलाड़ियों के बीच कुछ बदमज़गी के साथ ही ड्रॉ हो गया. भारत को जीत के लिए सिर्फ़ तीन विकेट चाहिए थे लेकिन तभी अंपायर ने ख़राब रौशनी की वजह से खेल रोक दिया और इस तरह भारत एक बेहद ही रोमांचक मैच जीतने से वंचित रह गया. यूं तो 19 ओवर बाक़ी थे लेकिन जिस तरह से रौशनी कम हो रही थी लग रहा था कि श्रीलंका पारी का 27वां ओवर ही अंतिम ओवर होगा. 26वें ओवर में भुवनेश्वर ने परेरा को बोल्ड कर मैच बेहद दिलचस्प बना दिया था. जब शमी 27वां ओवर करने आए तब उनके सामने शनका थे जिन्होंने तीन गेंदों तक तो अपना विकेट बचा लिया लेकिन इसके पहले कि वह चौथी बॉल खेलें अंपायर ने बल्लेबाज़ों को ख़राब रौशनी का लाभ दे दिया. दूसरी पारी में भुवी ने 4 और शमी ने दो विकेट लिए. 

 

लाइव क्रिकेट अपडे़्स:

दिलरुवन परेरा आउट, भुवी ने किया बोल्ड

इंडिया को जीत के लिए 3 विकेट चाहिए जबकि श्रीलंका को 156 रन चाहिए जीत के लिए. 22 ओवर बाकी हैं हालंकि कोलकता में दिन जल्दी ढल जाता है ऐसे मे 22 ओवर संभव नही हैं.

दिलरुवन के ख़िलाफ़ lbw की अपील, आउट लेकिन DRS लिया और इसमें दिलरुवन बच गए

डिकवेला आउट.....भुवी की बॉल पर lbw...27 रन बनाए. श्रीलंका 69/6

चांदीमल आउट...शमी की अंदर आती बॉल पर बोल्ड हो गए. श्रीलंका 69/5

नो बॉल और छक्का...डिकवेला को मालूम था कि फ़ाइन लेग में तीन फ़ील्डर हैं 

छक्का....शमी की बाउंस पर डिकवेला ने हुक किया, शॉट के नियंत्रण में नही थे लेकिन छह रन मिले

  • भारत ने महज़ 14 ओवर के खेल में श्रीलंका के चार बड़े बल्लेबाजों को आउट कर दिया है. 

मैथ्यूज़ के ख़िलाफ़ lbw की अपील, अंपायर ने दिया नॉट आउट लेकिन DRS में आउट, 12 रन बनाए

थिरिमाने आउट...भुवी के गेंद पर स्लिप पर रहाणे ने पकड़ा कैच, 7 रन बनाए. श्रीलंका 14/3

  • चायकाल के बाद खेल शुरु, उमेश यादव कर रहे हैं बॉलिंग, सामने हैं मैथ्यूज़

चायकाल. श्रीलंका 8/2. जीत के लिए बनाने हैं 223 और रन

  • थिरिमाने और एंजलो मैत्यूज़ पर है बड़ी ज़िम्मेदारी. कम से कम 42 ओवर बाक़ी हैं. 

करुणारत्ने आउट...बोल्ड, शमी की ऑफ स्टंप के बाहर को बॉल को कट करने की कोशिश की लेकिन विकेट पर खेल गए. 1 रन बनाया. श्रीलंका 2/2

थिरिमाने और करुणारत्ने क्रीज पर मौजूद

खाता भी नहीं खोल पाए समाराविकरमा

231 रन का लक्ष्य हासिल करने के लिए श्रीलंकाई ओपनर्स मैदान में उतरे, पहले ही ओवर में भारत को मिली बड़ी सफलता, भुवनेश्नर कुमार ने लिया विकेट

कोहली बतौर कप्तान 11 शतक लगा चुके हैं. इतने ही शतक गावस्कर के नाम हैं बतौर कप्तान

छक्के के साथ ही कोहली ने अपना 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया. फारी भी घोषिट कर दी. श्रीलंका के सामने 230 का लक्ष्य

छक्का...कोहली ने लकमल की गेंद पर लॉंगऑफ पर लगाया चक्का...इरादे साफ हैं, कोहली पारी घोषिट करके श्रीलंका को उतारेंगे. सेंचुरी से 6 रन दूर

भुवनेश्वर आउट..गमगे को हुक करने की खोशिश में कैच आउट, 8 रन बनाए. इंडिया 321/8

  • लकमल की गेंद कोहली के पैड पर लगी , अपील हुई अंपायर की उंगली उठी और कोहली ने लिव्यू लिया और नॉट आउट.

अश्विन बोल्ड...शनका ने किया बोल्ड, 7 रन बनाए. भारत 269/6

चौके के साथ कोहली की हाफ सेंचुरी. टेस्ट में ये कोहली की 15वीं हाफ़ सेंचुरी है

  • दूसरे छोर से लकमल बॉलिंग कर रहे हैं.
  • लंच के बाद खेल शुरु. गमगे अश्विन को बॉलिंग कर रहे हैं. अचानक गेंद शनका दो दे दी.

लंच टाइम. भारत 251/5, कोहली 41, अश्विन 0

जडेजा आउट....भारत संकट में....परेरा की बॉल पर बैट ने बाहरी किनारा लिया, विकेट कीपर के हाथ से ब़ॉल छिटककर स्लिप पर गई जहां थिरिमाने ने आसान सा कैच पकड़ लिया. 9 रन बनाए. भारत 249/5

  • कप्तान चंडीमल ने अब स्पिनर दिलरुवन को लगाया है

चौका....शनका की बॉल पर कोहली ने ऑन ड्राइव लगाकर मारा चौका. 33 पर खेल रहे हैं

  • टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अब धीरे-धीरे रंग में आते जा रहे हैं. गमगे की छोटी बॉल को मिड ऑफ़ और मिड विकेट के बीच से पहुंचा दिया सीमा रेखा के पार.
  • कल से लेकर आज सबह तक चर्चा थी कि भारत कब अपनी पारी को घोषित करके श्रीलंका को टारगेट देगा लेकिन अब सुरंगा लकमल ने टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया है. अी भारतीय टीम दबाव में है औऱ उसका लक्ष्य लक्ष्य देने का नहीं बचाने का है.
  • मैच दिलचस्प हो गया है. लकमल एक बार फिर शानदार गेंदबाज़ी कर रहे हैं लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ की ज़रुरत होगी.
  • भारत 55 ओवर के बाद 215/ 4 

रहाणे आउट...एक बार फिर लकमल का कमाल, lbw किया, खाता भी नहीं खोल पाए, drs भी नहीं बचा पाया

पुजारा आउट...लकमल को फिर मिली सफलता, बॉल गुलेंथ से उठी, ग्लव्ज़ पर लकर स्लिप पर गई जहां परेरा ने शानदार कैच पकड़ा, 22 रन बनाए. इंडिया 213/3

  • कप्तान कोहली साथ देने आए हैं पुजारा का जो 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.

राहुल आउट....लकमल को मिली सफलता, बैट पैड के बीच से गेंद निकलकर सीधे स्टंप पर, 79 रन बनाए. इंडिया 192/2

  • पुजारा के नाम एक नया रिकॉर्ड. वह तीसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए जिन्होंने एक टेस्ट के पांचों दिन बल्लेबाज़ी की है. उनके पहले जयसिम्हा और रवि शास्त्री ने मैच के पांचों दिन बल्लेबाज़ी की थी.

  • खेल शुरु, पुजारा ने शनका की पहली ही बॉल पर एक रन दिया

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement