Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

India vs Sri Lanka: चौथे दिन का खेल समाप्त, भारत 171/1, धवन शतक से चूके

टीम इंडिया ने आज यहां पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर अपनी दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 171 रन बना लिए. एकमात्र विकेट धवन को रुप में गिरा जो सेंचुरी बनाने से 6 रन से चूक गए.

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: November 19, 2017 16:39 IST
KL Rahul- India TV Hindi
KL Rahul

कोलकता: टीम इंडिया ने आज यहां पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर अपनी दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 171 रन बना लिए. एकमात्र विकेट धवन को रुप में गिरा जो सेंचुरी बनाने से 6 रन से चूक गए. भारत को 49 रन की बढ़त मिल गई. स्टंप के समय ओपनर राहुल 73 और पुजारा 2 रन बनाकर नाबाद थे. इसके पहले श्रीलंका ने भारत की पहली पारी के 172 रन के जवाब में 294 रन बनाए जिसमें हेरथ ने सर्वाधिक 67 और मैथ्यूज़ ने 52 रन का योगदान किया. भुवनेश्वर और शमी ने 4-4 विकेट लिए. 

 

क्रिकेट लाइवअपडेट्स:

चौथे दिन का समाप्त. भारत 1711, राहुल 73, पुजारा 2

  • धवन के बाद पुजारा आया हैं

धवन आउट...सेंचुरी से 6 रन से चूके. शनाका की बॉल को शरीर से दूर खेलने की कोशिश की, विकेट के पीछे कैच, 94 रन बनाए. इंडिया 166/1

के एल राहुल का अर्धशतक पूरा हुआ. 65 गेंदों में करियर का दसवां अर्धशतक लगाया

चाय के बाद खेल शुरु, परेरा कर रहे है गेंदबाज़ी. और राहुल ने पहली ही बॉल पर लगया चौका

राहुल, धवन की सधी हुई शुरुआत, भारत चाय पर 70/0, राहुल 36, धवन 33

  • शनाका के ओवर की आखिरी गेंद पर शिशर धवन ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए लॉगऑफ पर ज़ोरदार चौका जड़ा. इस शॉट से भारतीय बल्लेबाजों के इरादे साफ पता चल रहे हैं . 
  • 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 29/0
  • लकमल मैदान के बाहर चले गए हैं. शायद उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आया है. अगर वह गेंदबाजी करने नहीं आते हैं  तो यह मेहमान टीम के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि लकमल ही इस वक्त श्रीलंका सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. पहली पारी में उन्होंने ही भारतीय बल्लेबाजी को मुश्किल में डाला था.

राहुल पहली पारी की विफलता को भुलाना चाहते है, लगा दिया गमगे के ओवर में तीसरा चौका

राहल ने गमगे की दो बॉल पर लगातार दो चैके जड़े

  • खिलाड़ी मैदन पर. राहुल सामना करेंगे दूसरी पारी की पहली गेंद का. पहली पारी में पहली ही बॉल पर आउट हुए थे राहुल. गेदंबाज़ी लकमल करेंगे.

हैरथ आउट..भुवी की बॉल पर अपर कट लगाया लेकिन बॉल सीधे फ़ील्डर के हाथ में. 67 रन का योगदान किया. 

  • ​कोहली ने ली नयी गेंद. भुवी करेंगे नयी गेंद से पहला ओवर

चौके के साथ हैराथ का अर्धशतक. तीसरा अर्धशतक है. उमेश ने ऊपर बॉल डाली जिस पर हैराथ ने ड्राइव किया और चार रन कमा लिए

  • कोहली ने दूसरे छोर से उमेश को लगाया है
  • लंच के बाद खेल शुरु, अश्विन कर रहे हैं बॉलिंग

लंच हो गया है. श्रीलंका 263/8. रंगना हैरथ (43) और लकमल (10) क्रीज़ पर हैं. श्रीलंका को अब तक 91 रन की बढ़त मिल चुकी है.

  • भारत की पारी के दौरान रंगना हैराथ ने सिर्फ़ दो ओवर ही डाले थे लेकिन उसकी कमी अब वह बल्ले से पूरी कर रहे हैं. 38 बेशकीमती रन पर खेल रहे हैं. अब तक पांच चौके जड़ तुके हैं.

श्रीलंका 246/8. 74 रन की बढ़त है

  • शमी की गेंद पर परेरा के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और साहा ने आसान सा कैच पकड़ लिया. भारत को आठवीं कामयाबी आखिरकार यह पार्टनरशिप टूटी. शमी के खाते में तीसरा विकेट, परेरा 5 रन बनाकर आउट. नए बलेलबाज आए हैं लकमल

रंगना हैराथ ने शमी के एक ओवर में दो चौके लगाए. श्रीलंका को 65 रन की बढ़त मिल चुकी है

  • कोहली करने आ गए बॉलिंग, क्या जडोजा का छोर बदलना चाहते हैं.?
  • चौथे दिन, पहले सेशन का पहला घंटा पूरी तरह से भारत के गेंदबाजों के नाम. श्रीलंका के तीन विकेट गिर चुके हैं 

परेरा ने जिस तरह से इस मामले में रिव्यू लिया वह चौंकाने वाला है. अंपायर द्वारा आउट करार दिए जाने के बाद वह वापस जा रहे थे फिर अचानक से  से पलटे और फिर उन्होंने डीआरएस ले लिया.

शमी की गेंद दिलरुवन के पेड में लगी , अपील हुई , अंपायर ने आउट दिया. बल्लेबाज ने रिव्यू लिया.तीसरे अंपीयर का फैसला श्रीलंका के पक्ष में. परेरा का विकेट बचा.

चांडीमल आउट...शमी ने किया आउट. बैट का बाहरी किनारा लेकर साहा के हाथ में. 28 रन बनाए. श्रीलंका 201/7

शनका आउट...भुवी की बॉल पर lbw हुए. DRS मांगा लेकिन वो भी नहीं बचा सका. खाता भी नहीं खोल पाए.

डिकवेला आउट...शमी की ऑफ़ स्टंप के बाहर की बॉल को खेलने की कोशिश में दूसरी स्लिप में कोहली को कैच दे बैठे, 35 रन बनाए, श्रीलंका 200/5

चांडीमल ने जड़ा चौका, खूबसूरत ऑफ़ ड्राइव, फिर पाइंट और गली के बीच से भी लगाया चौका. श्रीलंका को 24 रन की बढ़त

चौका...डिकवेला ने भुवी की ऑफ़ स्टंप की बॉल को मिड विकेट पर उठाकर खेला, चार रन....वनडे शॉट

  • कल शमी बीच ओवर में मैदान से बाहर चले गए थे. पहले हेमस्ट्रिंग की आशंका थी औऔर लगा था कि वे शायद आज न खेल पाएं लेकिन सिर्फ़ क्रेंप निकला.
  • पिच में अभी भी नमी है और बॉल स्विंग हो रही है.
  • भुवी ने कल के ओवर की अंतिम दो गेंद पूरी की जिस पर कोई रन निकला. दूसरे छोर से शमी गेंदबाज़ी कर रहे हैं.
  • खिलाड़ी मैदान पर. डिकवेला सामना करेंगे भुवी का

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement