Friday, March 29, 2024
Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत, सीरीज पर 3-0 से किया कब्‍जा

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट मैच को टीम इंडिया ने एक पारी और 171 रनों से जीत लिया है। इस तरह से टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्‍तानी में श्रीलंका को टेस्‍ट सीरीज 3- 0 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। श्रीलंका की दूसरी पारी केवल

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: August 14, 2017 15:13 IST
Live Cricket Score India vs Sri Lanka 3rd Test Day 3- India TV Hindi
Live Cricket Score India vs Sri Lanka 3rd Test Day 3

पल्‍लेकल: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट मैच को टीम इंडिया ने एक पारी और 171 रनों से जीत लिया है। इस तरह से टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्‍तानी में श्रीलंका को टेस्‍ट सीरीज 3- 0 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। श्रीलंका की दूसरी पारी केवल 181 रन पर सिमट गई।इससे पहले भारत ने पहले बल्‍लेबॉजी करते हुए 487 रन बनाए थे जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम की पहली पारी मात्र 135 रन पर समाप्त हो गई जिसके बाद श्रीलंका को फॉलोआन का सामना करना पड़ा। (IND vs SL: वनडे, टी-20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, युवराज सिंह बाहर)

पंड्या का प्रहार, कुलदीप का धमाल, श्रीलंका को मिला फॉलोआन

इससे पहले कल हार्दकि पंड्या के पहले टेस्ट शतक के बाद चाइनामैन कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी से भारत ने आज यहां तीसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका को पहली पारी में सस्ते में समेटकर फालोआन के लिये मजबूर किया और दूसरी पारी में शुरू में ही उसे एक झाटका देकर एक और बड़ी जीत की तरफ कदम बढ़ाये।

भारतीय टीम लंच के बाद 122.3 ओवर में 487 रन पर सिमट गयी। पंड्या ने 108 रन 96 गेंद में, आठ चौके और सात छक्के बनाये। उन्होंने उमेश यादव नाबाद तीन रन के साथ अंतिम विकेट के लिये 66 रन जोड़े। पंड्या लंच ब्रेक के बाद लक्षण संदाकन 132 रन देकर पांच विकेट की तीसरी गेंद में डीप कवर पर कैच आउट हुए। श्रीलंका के इस चाइनामैन गेंदबाज ने छठे टेस्ट में पहली बार पांच विकेट झाटके। श्रीलंकाई बल्लेबाज शुरू से ही जूझते दिखे और उसकी पूरी टीम पहली पारी में महज 37.4 ओवर में 135 रन के अंदर सिमट गयी। तब वह भारतीय टीम से 352 रन से पिछड़ रही थी। इससे मेहमान टीम के कप्तान विराट कोहली ने फालोआन देने का फैसला किया। ​

इससे पहले उमेश यादव ने उपुल थरंगा 07 को बोल्ड कर श्रीलंका को पहला झाटका दिया। गाले और कोलंबो में पहले दो टेस्ट मैच में बड़ी जीत दर्ज करने वाले भारत के तेज और स्पिन मिश्रित आक््रुमण ने श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमजोरी खुलकर उजाकर की। मोहम्मद शमी 17 रन देकर दो विकेट और उमेश 23 रन देकर कोई विकेट नहीं ने नयी गेंद को बहुत अच्छी तरह मूव किया और उछाल का अच्छा इस्तेमाल किया। कुलदीप ने गेंदबाजों की माकूल परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए 13 ओवर में 40 रन देकर चार विकेट झाटके। रविचंद्रन अनि को भी 22 रन देकर दो विकेट मिले।

श्रीलंका की पहली पारी में थरंगा 05 आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे, वह तीसरे ओवर में शमी की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर पवेलियन लौटे। उन्होंने बल्ले का किनारा लगने के बावजूद एक रिव्यू खराब कर दिया। शमी ने करूणारत्ने 04 को भी सस्ते में आउट कर दिया, वह भी पांचवें ओवर में विकेट के पीछे कैच आउट हुए। मेजबानों के लिये चीजें तब और मुश्किल हो गयीं जब कुसाल मेंडिस 18 कप्तान दिनेश चांदीमल के साथ हुई गफलत में रन आउट हुए।  पंड्या ने फिर एंजेलो मैथ्यूज शून्य को 10वें ओवर में पगबाधा आउट किया, जिससे श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 38 रन पर हो गया। टीम ने अगले छह विकेट 97 रन के अंदर गंवा दिये।  कप्तान दिनेश चांदीमल 48 ही एकमात्र बल्लेबाज रहे जो थोड़ी देर क्रिरीज पर टिके रहे। उनके अलावा निरोशन डिकवेला ने 29 रन की पारी खेली।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement